Advertisement

खाटू श्याम के जागरण से ड्यूटी कर लौट रही थी लेडी कॉन्स्टेबल, रास्ते में कराहते दिखी गर्भवती तो अपनी स्कूटी से गई अस्पताल

रात में ड्यूटी से घर लौट रही लेडी पुलिस कॉन्स्टेबल रानी सिसोदिया ने दर्द से कराह रही लावारिस गर्भवती महिला को जिला अस्पताल पहुंचाकर सुरक्षित डिलीवरी करवाई और दो जान बचाईं. अब पुलिसकर्मी के इस सराहनीय कार्य की चारों ओर सराहना हो रही है.

दुष्यंत सिंह सिकरवार
  • मुरैना,
  • 28 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

यूं तो पुलिस पर अक्सर ड्यूटी में लापरवाही करने के आरोप लगते रहते हैं. लेकिन कई इस दफा अनुशासित विभाग के कर्मचारी विभाग के साथ-साथ समाज पर भी अपनी छाप छोड़ते हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के मुरैना शहर में देखने को मिला. रात में ड्यूटी से घर लौट रही एक लेडी कॉन्स्टेबल ने दर्द से कराह रही लावारिस गर्भवती महिला को जिला अस्पताल पहुंचाकर सुरक्षित डिलीवरी करवाई और दो जान बचाईं. 

Advertisement

दरअसल, शहर में भगवान खाटू श्याम जी के नाम का जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में ड्यूटी करने के बाद मध्यरात्रि की कड़कड़ाती ठंड में लेडी कॉन्स्टेबल रानी सिसोदिया अपने घर की ओर जा रही थीं. तभी उन्होंने देखा कि एक लावारिस गर्भवती महिला दर्द से कराह रही है. आधी रात को कोई वाहन भी मौके पर नहीं दिखा. तड़पती महिला ने बताया कि उसे डिलीवरी के लिए ले जाने वाला कोई नहीं है. ऐसे में प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला को रानी सिसौदिया अपनी स्कूटी पर ही लेकर ज़िला अस्पताल पहुंचीं और डिलीवरी करवाई. देखें Video:-

SSP भी रानी के कार्य की कर रहे सराहना 

अब रानी सिसोदिया के इस सराहनीय कार्य की चारों ओर सराहना हो रही है. देशभक्ति और जनसेवा का ध्येय लेकर चलने वाला पुलिस विभाग भी कॉन्स्टेबल रानी सिसोदिया के कार्य से खुश है. मुरैना जिले के एएसपी अरविंद ठाकुर ने कहा कि ड्यूटी खत्म कर घर जा रही महिला आरक्षक ने गर्भवती की मदद की. दर्द से कराह सही महिला को समय पर अस्पताल पहुंचाकर अपना पुलिस धर्म निभाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement