
स्वच्छता के मामले में लगातार सात सालों से देशभर में नंबर वन रहने वाला इंदौर शहर एक बार फिर अपनी सफाई के प्रति जुनून और प्रतिबद्धता के लिए चर्चा में है. रंग पंचमी पर गेर उत्सव के बाद इंदौर नगर निगम ने गेर मार्ग को मात्र 60 मिनट में साफ कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया.
इस बार रंग पंचमी की गेर में करीब 5 लाख लोगों ने हिस्सा लिया था, जो पिछले सालों की तुलना में कहीं अधिक था. इसके बावजूद नगर निगम ने अपनी तत्परता और कड़ी मेहनत से पूरे मार्ग को चंद मिनटों में साफ कर दिया.
रंग पंचमी के मौके पर इंदौर के राजवाड़ा क्षेत्र में निकली गेर में लगभग 5 लाख लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान रंग-गुलाल, प्लास्टिक की थैलियां, बोतलें, जूते-चप्पल, कपड़े और अन्य कचरे से पूरा क्षेत्र गंदगी से भर गया था.
गेर समाप्त होने के बाद चारों ओर कचरा बिखरा हुआ था, लेकिन इंदौर नगर निगम ने इसे चुनौती के रूप में लिया और सफाई अभियान शुरू किया.
नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा और अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया की मौजूदगी में अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा और मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय की देखरेख में सफाई अभियान चलाया गया.
नगर निगम की टीम ने राजवाड़ा क्षेत्र और आसपास की गलियों को महज एक घंटे में पूरी तरह साफ कर दिया. इस दौरान सफाई कर्मियों ने कचरे को हटाकर सड़कों को पहले की तरह चमकदार बना दिया.
स्वच्छता में इंदौर की पहचान
नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने इस उपलब्धि पर कहा, "इंदौर की स्वच्छता हमारी संस्कृति का हिस्सा है. हमारे सफाई कर्मी वाकई सम्मान के पात्र हैं, जिन्होंने इतने बड़े आयोजन के बाद भी इतनी तेजी से सफाई कर शहर को साफ-सुथरा बनाए रखा."
उन्होंने यह भी बताया कि इंदौर पिछले सात सालों से स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बना हुआ है और यह उपलब्धि शहरवासियों के सहयोग और नगर निगम की मेहनत का नतीजा है.
इंदौर की यह उपलब्धि न केवल मध्य प्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए एक मिसाल है. रंग पंचमी की गैर के बाद इतने बड़े पैमाने पर फैली गंदगी को इतने कम समय में साफ करना नगर निगम की कार्यकुशलता और समर्पण को दर्शाता है. यह शहर स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को हर बार साबित करता है और देशभर में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है.