Advertisement

MP: बसों में सोने के गहने चुराती थी महिला, लातूर से गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के लातूर में पुलिस ने एक महिला चोर को गिरफ्तार किया है, जो बस में महिला यात्रियों की गहने चुराती थी. इसके बाद भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो जाती थी.

लातूर से महिला चोर गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर) लातूर से महिला चोर गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • लातूर,
  • 24 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

मध्य प्रदेश की लातूर पुलिस ने एक महिला चोर को गिरफ्तार किया है. यह महिला चोर बस में सवार होकर जाती थी और मौका लगते ही गहने चुरा लेती थी. इस बात की जानकारी एक न्यूज एजेंसी को पुलिस ने दी. 

एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को लातूर जिले से एक महिला चोर को गिरफ्तार किया गया है. महिला चोर बस यात्रियों को निशाना बनाकर सोने के गहने चुराती थी. पुलिस ने आरोपी से 2.59 लाख रुपये मूल्य के 70 ग्राम सोने के गहने भी बरामद किए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: कचरा बीनने वाली फैशनेबल महिला चोर... लाखों का कैश और 400 ग्राम सोना मिला, मॉल में करती थी शॉपिंग, Video

साथ ही पुलिस ने सात मामलों को सुलझाने का दावा भी किया है. महिला की कार्यप्रणाली में बसों में यात्रा करने वाली महिला यात्रियों के सोने के हार छीनना और भीड़ का फायदा उठाना शामिल था. अधिकारी ने कहा कि वह बस स्टेशनों पर भी इसी तरह की हरकतें करती थी.

महिला को लेकर कई बार शिकायत भी मिल चुकी थी. जिसके बाद से ही पुलिस उसकी गिरफ्तारी करने की कोशिश कर रही थी. लेकिन वह पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो जाती थी. 

यह भी पढ़ें: बाल पकड़कर घसीटा, थप्पड़ मारा... कानपुर में महिला चोर की पिटाई का VIDEO VIRAL

इसी बीच मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला लातूर के साई रोड इलाके में चोरी के सोने के गहने बेचने की कोशिश कर रही है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल महिला चोर से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement