Advertisement

तेंदुए की दहशत... किसान को पंजा मारकर किया घायल, रेस्क्यू में जुटी वन विभाग की टीम

तेंदुए की सूचना मिलने के बाद टीम को रवाना किया गया था. रेसक्यू के लिए प्रशिक्षित स्टाफ भेजा गया था. तेंदुआ वन्य प्राणी है जो भोजन पानी की तलाश में अक्सर शहरी इलाकों में आ जाता है. खुद के बचाव के लिए तेंदुआ हमलावर होता है.

DFO  ने कहा जल्द पकड़ा जाएगा तेंदुआ. DFO ने कहा जल्द पकड़ा जाएगा तेंदुआ.
विकास दीक्षित
  • गुना ,
  • 20 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

मध्य प्रदेश के गुना जिले के आरोन में तेंदुए (Leaopard) की दहशत से हड़कंप मचा हुआ है. तेंदुआ शहरी क्षेत्र में आ गया है. इस दौरान सब्जी की खेती करने वाले किसान गोविंदा कुशवाह और तेंदुए का आमना सामना हो गया. किसान ने भागने की कोशिश की तो तेंदुए ने पीठ पर पंजा मार कर गोविंदा को घायल कर दिया. घायल किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement

सूचना मिलने पर रेस्क्यू के लिए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. रेंजर सुधीर शर्मा ने भी तेंदुए को भागते हुए देखा जिसकी तस्वीरें भी कैमरे में कैद की गईं. शहरी क्षेत्र में कछवाड़ा इलाका है, जहां तेंदुए का मूवमेंट देखा गया. तेंदुआ पकड़ने के लिए वन विभाग की पूरी टीम पहुंची लेकिन कोई भी तेंदुए पर काबू नहीं पा सका. 

गुना के वन मंडलाधिकारी (DFO) अक्षय राठौर ने बताया कि तेंदुए की सूचना मिलने के बाद टीम को रवाना किया गया था. रेस्क्यू के लिए प्रशिक्षित स्टाफ भेजा गया था. तेंदुआ वन्य प्राणी है जो भोजन पानी की तलाश में अक्सर शहरी इलाकों में आ जाता है. खुद के बचाव के लिए तेंदुआ हमलावर होता है.

 
आरोन क्षेत्र में जंगली जानवरों का मूवमेंट देखा जाता है. जानवर जंगली इलाकों से निकलकर शहर की तरफ रुख कर लेते हैं. गर्मी के कारण जंगल में पानी की भी कमी हो जाती है, इसलिए ये जानवर शहरी क्षेत्र कि तरफ आ जाते हैं. आरोन क्षेत्र में तेंदुआ, हिरण, चिंकारा, चीतल, लकड़बग्गा, जंगली सूअर, सियार समेत कई वन्य जीवन हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement