Advertisement

इंदौर के रिहायशी इलाके से तेंदुए का रेस्क्यू, अंडर कंस्ट्रक्शन घर में छिपकर बैठा था

MP News: वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि करीब दो साल का तेंदुआ मेडिकल जांच में स्वस्थ पाया गया है. शुक्रवार को इसकी फिर से जांच की जाएगी. अगर यह पूरी तरह स्वस्थ पाया जाता है, तो हम तेंदुए को जंगल में छोड़ देंगे.

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • इंदौर ,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में वन विभाग ने रिहायशी इलाके से एक तेंदुए का रेस्क्यू किया. यह जानवर देवगुराड़िया जंगल से भटककर मानसरोवर कॉलोनी में पहुंच गया था. 

रालामंडल अभ्यारण्य के प्रभारी योहन कटारा ने बताया कि कि रेस्क्यू ऑपरेशन दो घंटे तक चला. तेंदुआ दो घरों से होते हुए एक निर्माणाधीन घर में छिप गया था. हमने मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ को नियंत्रित किया और जानवर तेंदुए को बेहोश करके पकड़ा. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि करीब दो साल का तेंदुआ मेडिकल जांच में स्वस्थ पाया गया. शुक्रवार को इसकी फिर से जांच की जाएगी. अगर यह पूरी तरह स्वस्थ पाया जाता है, तो हम तेंदुए को जंगल में छोड़ देंगे. इंदौर के आसपास के जंगलों में तेंदुओं की संख्या बढ़ गई है. कई बार वे रिहायशी इलाकों में भटक जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement