Advertisement

पेड़ की डाल पर आराम फरमाता नजर आया लेपर्ड, जंगल सफारी को पहुंचे भोपाल के डॉक्टर ने मोबाइल में कैद किया वीडियो

जंगल सफारी के लिए पहुंचे पर्यटकों को कई फीट ऊंचे पेड़ की डाल पर आराम फरमाता हुआ लेपर्ड दिखाई दिया. पर्यटकों ने इस खूबसूरत नजारे को अपने कमरे में कैद कर लिया.

पेड़ की डाल पर आराम फरमाता नजर आया लेपर्ड. पेड़ की डाल पर आराम फरमाता नजर आया लेपर्ड.
पीताम्बर जोशी
  • नर्मदापुरम ,
  • 25 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

मध्य प्रदेश में नर्मदापुरम स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के लिए पहुंचे पर्यटकों को कई फीट ऊंचे पेड़ की डाल पर आराम फरमाता हुआ लेपर्ड दिखाई दिया. पर्यटकों ने इस खूबसूरत नजारे को अपने कमरे में कैद कर लिया. अब सोशल मीडिया पर लेपर्ड का जमकर वायरल हो रहा है. 

दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो मंगलवार सुबह का है. भोपाल से जंगल सफारी के लिए पहुंचे डॉक्टर कार्तिकेय सिंह ने इस खूबसूरत नजारे को अपने कैमरे में कैद किया. 

Advertisement

बता दें कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के लिए देश-विदेश सहित कई फ़िल्मी हस्तियां पहुंचती हैं. जिन्हें आसानी से ठंड के दिनों में टाइगर, भालू सहित अन्य वन्य प्राणियों के आसानी से दीदार हो रहे हैं. देखें Video:- 

हालांकि, पर्यटकों को लेपर्ड का दीदार करने के लिए काफी मशक्कत और इंतजार करना पड़ता है. मगर मंगलवार को जंगल सफारी के दौरान लेपर्ड का दीदार कर कुछ पर्यटक काफी खुश नजर आए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement