Advertisement

मध्य प्रदेश सरकार ने शराबबंदी को लेकर लिया बड़ा फैसला, 17 धार्मिक नगरों में बैन होगी शराब

नरसिंहपुर पहुंचे सीएम मोहन यादव ने कहा,  'कल हम निर्णय कर रहे हैं कि 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी करने की घोषणा कर रहे हैं. शराब से परिवार के परिवार बर्बाद हो जाते हैं. समाजिक बुराईयां भी आती है. इसलिए देशी हो या विदेशी हो, धार्मिक शहरों में शराब की दुकानों में ताले लगाए जायेंगे.'

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 23 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शराबबंदी पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार धार्मिक शहरों में शराबबंदी लागू करने जा रही है और इसके तहत राज्य के 17 धार्मिक नगरों में शराब पर प्रतिबंध लग जाएगा. इन शहरों में सभी तरह के शराबबंदी भी रोक लगा दी जाएगी.

सरकार कल महेश्वर में होने वाली कैबिनेट में इस पर फैसला लेगी. मध्य प्रदेश के कुल 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी होगी. शराबबंदी को लेकर सीएम मोहन यादव ने कुछ दिन पहले ही संकेत दिए थे.नए वित्तीय वर्ष से शराबबंदी लागू हो जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली के दूसरे CM की कहानी... जिनके बाद 37 साल खाली रही कुर्सी, लागू की थी शराबबंदी

नरसिंहपुर पहुंचे सीएम मोहन यादव ने कहा,  'कल हम निर्णय कर रहे हैं कि 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी करने की घोषणा कर रहे हैं. शराब से परिवार के परिवार बर्बाद हो जाते हैं. समाजिक बुराईयां भी आती है. इसलिए देशी हो या विदेशी हो, धार्मिक शहरों में शराब की दुकानों में ताले लगाए जायेंगे.'

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के अंदर जहां-जहां भगवान कृष्ण के चरण पड़े, जहां-जहां लीलाएं हुईं, एक-एक स्थान को हम अपने धार्मिक पर्यटन का केंद्र बनाएंगे. आपको बता दे कि शुक्रवार को सीएम मोहन यादव धार्मिक पर्यटन नगरी महेश्वर में कैबिनेट की बैठक ले रहे हैं और उसी कैबिनेट में धार्मिक शहरों में शराबबंदी का प्रस्ताव पारित किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement