Advertisement

LKG के छात्र से स्कूल में साफ कराई गई शौच, प्रिंसिपल सहित 3 पर FIR दर्ज

MP News: स्कूल में छात्र के साथ हुई मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना की शिकायत परिजनों ने बाल आयोग के साथ ही पुलिस में दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने प्राचार्य सहित 3 अन्य पर FIR दर्ज कर जांच कर रही है. 

छात्र से स्कूल पर स्कूल में धरना-प्रदर्शन. छात्र से स्कूल पर स्कूल में धरना-प्रदर्शन.
विजय कुमार विश्वकर्मा
  • रीवा ,
  • 24 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

MP News: रीवा के एक प्राइवेट स्कूल में एलकेजी के छात्र से दुर्व्यवहार किया गया. क्लास रूम में शौच करने से गुस्सा टीचर और आया ने छात्र से पैंट साफ करवाई और उसे डांट भी लगाई. छात्र के साथ हुए दुर्व्यवहार करने पर पुलिस ने प्रिंसिपल सहित 3 दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर ली है. साथ ही इस मामले को बाल आयोग और मानव अधिकार आयोग ने भी संज्ञान लिया है. जांच के बाद दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी.

Advertisement

शहर की प्राइवेट स्कूल ज्योति किंडर गार्डन में LKG के 5 वर्षीय मासूम छात्र को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया था. हर रोज की तरह मासूम छात्र स्कूल गया था. क्लास से बाहर बाथरूम नहीं जा पाया और उसने पैंट में ही शौच कर दी. इससे टीचर इतनी गुस्सा हुई कि उसने छात्र को क्लास में जमकर डांट लगाई और आया घसीटते हुए बाथरूम ले गई. जहां टीचर और आया ने मासूम छात्र से पैंट साफ कराई और उसे छात्रों के सामने जलील किया.

स्कूल में छात्र के साथ हुई मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना की शिकायत परिजनों ने बाल आयोग के साथ ही पुलिस में दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने प्राचार्य सहित 3 अन्य पर FIR दर्ज कर जांच कर रही है. 

एएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि इस छात्र के साथ हुए दुर्व्यवहार की शिकायत परिजनों ने की थी. बाल आयोग ने भी मामले को संज्ञान में लिया है.

Advertisement

प्रथम दृष्टया पुलिस ने ये पाया है कि यह धारा 75 जेजे एक्ट का अपराध है. पुलिस ने विश्वविद्यालय थाने में एक FIR दर्ज की है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में दोषी पाए गए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी. 

इस कृत्य को लेकर भाजपा नेता गौरव तिवारी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार और बाल संरक्षण आयोग से शिकायत की थी. आयोग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर और एसपी को पत्र जारी कर रिपोर्ट मांगी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement