Advertisement

'अगले पांच साल...', खजुराहो में अमित शाह ने BJP वर्कर्स को दिया 'जीत का मंत्र', राहुल गांधी पर तंज के साथ गिनाए सरकार के काम

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद खजुराहो पहुंचे, जहां उन्होंने बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया. जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने मोदी सरकार द्वारा लिए गए बड़े फैसलों का जिक्र किया. अमित शाह ने कहा कि बीजेपी जो कहती है, करती है...हमने कहा था धारा 370 हम हटाकर रहेंगे, इस देश के अंदर दो निशान, दो विधान, दो प्रधान नहीं रह सकते.

खजुराहो पहुंचे अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को दिया 'जीत का मंत्र' खजुराहो पहुंचे अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को दिया 'जीत का मंत्र'
रवीश पाल सिंह
  • छतरपुर,
  • 25 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दौरे पर हैं. ग्वालियर में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद वह खजुराहो पहुंचे, जहां उन्होंने बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया. अमित शाह बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को आगामी लोकसभा चुनाव में 'जीत का मंत्र' देते हुए आम चुनाव में पार्टी के 400 सीटें जीतने के नारे को दोहराया. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि मैं मतदाताओं से अपील करने आया हूं. 2019 के आम चुनाव में मध्य प्रदेश में एक सीट छोड़ दी गई थी. 2024 के चुनाव में सभी 29 सीटें देकर मोदी जी की झोली भरें और देशभर में 400 सीटों का आंकड़ा पार करें.

'राहुल बाबा हमारा मजाक उड़ाते थे...'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले दस साल के अंदर हमने अपना हर वादा पूरा किया है. हमने कहा था कि हम अयोध्या में राम मंदिर बनाएंगे, राहुल बाबा 2019 में मेरा मजाक उड़ाते थे, मुझे ताने लगाते थे कि मंदिर वहीं बनाएं, तिथि नहीं बताएंगे. अमित शाह ने राहुल गांधी को पुकारते हुए कहा कि 22 जनवरी 2024 एक ऐसा दिन बन गया है, जब राम लला पांच सौ सालों के बाद अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं. कांग्रेस पार्टी ने सालों तक अयोध्या के मंदिर के मसले को अटका कर रखा और भटका रखा. मोदी जी ने भूमि पूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा करके करोड़ो रामभक्तों की इक्षा को पूरा करने का काम किया. 

Advertisement

मोदी सरकार में लिए गए बड़े फैसलों को गिनाते हुए अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, करती है...हमने कहा था धारा 370 हम हटाकर रहेंगे, इस देश के अंदर दो निशान, दो विधान, दो प्रधान नहीं रह सकते. मोदी जी के नेतृत्व में वो ऐतिहासिक दिन भी आया कि 5 अगस्त 2019 को धारा 370 को खत्म किया गया. आज कश्मीर भारत माता का मुकुट बनकर हमाने सामने है.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए यूं ही नहीं रखा है BJP ने 'मिशन 370', जानिए कैसे पहुंचेगा NDA 400 पार

उन्होंने आगे कहा कि हमने सेना के रिटायर्ड के जवानों के लिए वन रैंक, वन पेंशन का वादा किया था, मोदी ने वो भी पूरा किया. हमने वादा किया था कि तीन तलाक खत्म करेंगे और मोदी जी ने मुस्लिम माताओं- बहनों के कल्याण के लिए त्रिपल तलाक की प्रथा को समाप्त कर दिया. हमने वादा किया था कि विधानसभा और लोकसभा में तैंतीस फीसदी आरक्षण माताओं-बहनों को देंगे, बीजेपी ने वो वादा भी पूरा कर दिया है.

केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि हमने कहा था कि हम गरीबों के कल्याण के लिए काम करेंगे, हमने अस्सी करोड़ से ज्यादा गरीबों को प्रति व्यक्ति पांच किलो फ्री अनाज देने का काम किया. बारह करोड़ से ज्यादा शौचालय दिया, चार करोड़ लोगों को घर दिया, दस करोड़ माताओं को गैस सिलेंडर दिया, चौदह करोड़ परिवारों को नल से जल दिया और ग्यारह करोड़ किसानों को हमने छः हजार रूपया प्रित वर्ष देने का काम किया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: किसानों को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अनुराग ठाकुर ने की ये घोषणा

'अगले पांच साल...'
अमित शाह ने कहा कि साठ करोड़ लोगों को पांच लाख तक सारा स्वास्थ्य का खर्चा मोदी ने मुफ्त कर दिया, आज कोई भी गरीब बीमार पड़े तो उसको चिंता की जरूरत नहीं है. बीजेपी जो कहती है, वो करती है. मोदी जी ने वादा किया है कि हमारा भारत आत्म निर्भर होगा, हमारा भारत पूर्ण विकसित देश होगा, हमारा भारत महान भारत बनेगा, अगले पांच साल महान भारत की नींव डालने के पांच साल हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement