Advertisement

65 साल का प्रेमी, 35 की प्रेमिका और पेंशन... बुढ़ापे में मोहब्बत बनी जानलेवा, हैरान कर देगी ये कहानी

MP News: रेलवे से रिटायर हो चुके 65 साल के शख्स के लिए बुढ़ापे में मिली मोहब्बत जानलेवा साबित हुई. निवाड़ी जिले में एक बुजुर्ग और 35 साल की युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती का एक हम उम्र प्रेमी भी था. युवती ने प्यार की आड़ में पेंशन और पैसों को हड़पने के लिए पूरा षड्यंत्र बुना था.

65 साल के प्रेमी और 35 की प्रेमिका की कहानी. (AI Generated Image) 65 साल के प्रेमी और 35 की प्रेमिका की कहानी. (AI Generated Image)
aajtak.in
  • निवाड़ी,
  • 12 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में हुई यह घटना चौंका देने वाली है. दरअसल, यहां रेलवे से रिटायर्ड शख्स को बुढ़ापे में एक 35 साल की युवती से प्यार हो गया. युवती की नजर बुजुर्ग की पेंशन और जमा पूंजी पर थी. इसी के साथ युवती का एक हमउम्र प्रेमी भी था. बुजुर्ग ने जब युवती से साथ रहने की जिद की तो उसने अपने हमउम्र बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रच डाली.

Advertisement

दरअस, 65 साल के घनश्याम रेलवे से रिटायर हुए थे. उनके पास अपनी पेंशन और कुछ अन्य जमा पूंजी थी. घनश्याम का 35 साल की सोनिया नाम की युवती के साथ प्रेम प्रसंग चलने लगा. सोनिया का मकसद बुजुर्ग का पैसा और पेंशन था.

सोनिया एक और प्रेमी रोहित चौधरी पहले से था. सोनिया ने अपने फायदे के लिए 65 साल के घनश्याम का इस्तेमाल किया और घनश्याम के साथ प्रेम प्रसंग चलने लगा. जब वृद्ध प्रेमी घनश्याम ने सोनिया से अपने साथ रहने का दबाव बनाना शुरू किया तो सोनिया तैयार नहीं हुई. इसी के साथ उसने अपने हम उम्र प्रेमी रोहित के साथ मिलकर साजिश रच डाली.

यह भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड के साथ क्यों...' लव ट्रायंगल में प्रेमी के लिए भिड़ीं दो प्रेमिकाएं, एक ने दूसरी की कर दी हत्या

घनश्याम और सोनिया के रिश्ते में एक खौफनाक मोड़ आ गया. घनश्याम के बुढ़ापे की मोहब्बत उस समय जानलेवा साबित हुई, जब 7 अक्टूबर को घनश्याम की अधजली लाश वनगाय हाईवे पर मिली. लाश की हालत देखकर पुलिस भी दंग रह गई थी. यहां पहचान छिपाने के लिए हत्या के बाद शव को जला दिया गया था.

Advertisement

घनश्याम के अधजले शव को देखकर पुलिस को साफ था कि मामला केवल हत्या का नहीं, बल्कि पहचान छिपाने और सबूत मिटाने की भी कोशिश की गई. पुलिस ने फौरन जांच शुरू की. सबूतों के अभाव में यह मामला एक चुनौती बन गया, लेकिन पुलिस ने हार नहीं मानी और घटनास्थल से मिले जले हुए मोबाइल और आधार कार्ड की मदद से मृतक की पहचान की.

मामला खुलने के बाद पता चला कि घनश्याम यूपी के झांसी के रहने वाले थे. पुलिस ने झांसी और मऊरानीपुर के बीच 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें घनश्याम को सोनिया और एक अन्य व्यक्ति के साथ बाइक पर जाते देखा गया. यह सबूत पुलिस के लिए अहम साबित हुआ. 

सोनिया और उसके हम उम्र प्रेमी ने कबूल किया जुर्म

जल्द ही पुलिस ने सोनिया और उसके प्रेमी रोहित चौधरी को गिरफ्तार कर लिया और सख्ती से पूछताछ की, जिसमें पूरा साजिश का पर्दाफाश हो गया. सोनिया और रोहित ने कबूल किया कि उन्होंने घनश्याम को सुनसान जगह पर ले जाकर उसके सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद पहचान छिपाने के लिए शव पर तेल डालकर आग लगा दी और फरार हो गए.

इस लव ट्रायंगल में एक बुजुर्ग की जान चली गई. घनश्याम के पास पेंशन और पैसा था, जिसे हासिल करने के लालच में सोनिया और उसके बॉयफ्रेंड रोहित ने साजिश रची. पुलिस ने मौके से खून से सने कपड़े, हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड और घनश्याम की जली हुई बाइक बरामद कर ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement