Advertisement

MP: लव ट्रायंगल में 65 साल के बुजुर्ग की हत्या, प्रेमिका बोली- मुझे तो पेंशन के रुपयों से था प्यार

निवाड़ी जिले में प्रेम त्रिकोण की वजह से 65 साल के घनश्याम कुशवाहा की हत्या कर दी गई. आरोपी सोनिया ने बताया कि वो घनश्याम के पैसे और पेंशन के लालच में उससे प्यार का नाटक कर रही थी. असल में वो रोहित से प्रेम करती थी, घनश्याम जब सोनिया पर साथ रहने का दबाव बनाने लगा तो उसने हत्या की साजिश रची.

बुजुर्ग की हत्या के आरोप में प्रेमी और प्रेमिका अरेस्ट बुजुर्ग की हत्या के आरोप में प्रेमी और प्रेमिका अरेस्ट
मयंक दुबे
  • निवाड़ी ,
  • 11 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

मध्य प्रदेश के निवाड़ी में 65 साल के बुजुर्ग की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में घनश्याम कुशवाहा की हत्या की गई थी. घनश्याम को उसकी 35 वर्षीय प्रेमिका सोनिया ने अपने दूसरे प्रेमी रोहित के साथ मिलकर बेरहमी से मार डाला था. बुजुर्ग रेलवे का रिटायर्ड कर्मचारी थी, महिला ने पेंशन और रुपयों के खातिर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया हुआ था. 

Advertisement

पुलिस को 7 अक्टूबर के दिन बनगया हाईवे पर एक अधजला शव मिला था. मृतक की पहचान घनश्याम कुशवाह के तौर पर हुई थी. जो उत्तर प्रदेश के झांसी जिले का रहने वाला था. पुलिस ने जांच शुरू की और घटना की कड़ियां जोड़ते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज में घनश्याम के साथ एक महिला और एक पुरुष नजर आए, जिनकी पहचान सोनिया और रोहित के रूप में हुई. 

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में बुजुर्ग की हत्या

दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, शुरुआत में दोनों कुछ भी कहने से मुकरते गए. लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया. सोनिया ने बताया कि वो घनश्याम के पैसे और पेंशन के लालच में उससे प्यार का नाटक कर रही थी. असल में वो रोहित से प्रेम करती थी, घनश्याम जब सोनिया पर साथ रहने का दबाव बनाने लगा, तो सोनिया और रोहित ने मिलकर उसे खत्म करने की साजिश रची. 

Advertisement

हत्या की रात दोनों आरोपी घनश्याम को सुनसान जगह ले गए, जहां रोहित ने घनश्याम के सिर पर लोहे की छड़ से वार कर उसे बेहोश कर दिया. फिर दोनों ने उसके शरीर पर तेल डालकर आग लगा दी ताकि पहचान मिटाई जा सके.

पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को अरेस्ट किया

इस ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह ने बताया कि घटना स्थल पर टेक्नीकल टीम की मदद से मृतक के परिजनों को सूचना दी गई. परिजनों को घनश्याम और उसके मोबाइल की पहचान की थी. हत्यारों को पकड़ने के लिए 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया था. पुलिस ने मौके से खून से सने कपड़े, लोहे की छड़, माचिस और तेल की बोतल बरामद की. फिलहाल, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है. पुलिस ने इस घटना का खुलासा महज 48 घंटे के अंदर किया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement