Advertisement

MP: पति के सामने प्रेमी को उतारने पड़े कपड़े, फिर दंपति ने उतारा मौत के घाट

मध्य प्रदेश के गुना में एक पति-पत्नी ने मिलकर प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी महिला भारती दोहरे के जेल में रहे पति शिवराज को उसके अवैध संबंधों का पता चला. दोनों ने प्रेमी आनंद जाटव को जंगल में बुलाकर शराब पिलाई, फिर कपड़े उतरवाकर गला घोंट दिया. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया, जबकि पति फरार है.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
विकास दीक्षित
  • गुना,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पति-पत्नी ने मिलकर प्रेमी की हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया. पुलिस ने जब इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई तो हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई है.

Advertisement

अवैध संबंधों की वजह से हुआ खूनी खेल

जानकारी के मुताबिक, भारती दोहरे नामक महिला अपने पति शिवराज दोहरे के साथ पिपरौदा में रहती थी. कुछ समय पहले शिवराज किसी मामले में जेल चला गया था और इसी दौरान भारती के आनंद जाटव के साथ अवैध संबंध बन गए. पति के जेल से छूटने के बाद भी आनंद भारती का घर आना-जाना लगा रहा. एक रात आनंद शराब के नशे में धुत होकर भारती के घर आया और उसके पति के सामने ही शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने लगा.

यह भी पढ़ें: प्रेमी की हत्या कर शव के किए 4 टुकड़े, फिर सहेली के घर दफनाया... अब पति-पत्नी अरेस्ट

चालाकी से बुलाया जंगल, प्रेमी को दी दर्दनाक मौत

यह बात शिवराज को नागवार गुजरी और उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर आनंद को मौत के घाट उतारने की योजना बना ली. भारती और शिवराज ने आनंद को बिलोनिया के जंगल में बुलाया. वहां पर दोनों ने उसे बहला-फुसलाकर शराब पिलाई. जब आनंद पूरी तरह नशे में धुत हो गया, तो उसने दोबारा भारती के साथ संबंध बनाने की जिद की.

Advertisement

शिवराज ने आनंद से कहा कि पहले अपने कपड़े उतार ले. नशे में चूर आनंद ने तुरंत कपड़े उतार दिए और निर्वस्त्र हो गया. इसी दौरान शिवराज ने अपनी पत्नी की शॉल से आनंद के गले में फंदा डाल दिया और उसका दम घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पति-पत्नी दोनों मौके से फरार हो गए और शव को जंगल में छोड़कर घर लौट आए.

पुलिस ने ऐसे खोला अंधे कत्ल का राज

कुछ समय बाद पुलिस को सूचना मिली कि बिलोनिया के जंगल में एक अज्ञात शव नग्नावस्था में पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर जांच शुरू की. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले. इसमें यह साफ हुआ कि हत्या की रात पति-पत्नी स्कूटी पर जंगल की ओर गए थे. जांच के दौरान पुलिस को आरोपी महिला के आपराधिक रिकॉर्ड का भी पता चला. भारती के खिलाफ पहले से दो मामले दर्ज हैं, जबकि उसके पति शिवराज पर आठ आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं.

महिला गिरफ्तार, पति फरार

पुलिस ने भारती दोहरे को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका पति शिवराज अब भी फरार है. पूछताछ में भारती ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि आनंद उसके साथ जबरदस्ती करता था, जिसके कारण पति ने उसे मारने की योजना बनाई. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी शिवराज दोहरे की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement