Advertisement

प्रेमी जोड़े को दी दर्दनाक मौत: बॉयफ्रेंड संग भाग गई थी बेटी, शादी करवाने का भरोसा देकर ले आए थे घर

MP News: प्रेमी युगल सेवड़ा से भागकर राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर पहुंच गया था. जानकारी मिलने पर लड़की के परिजन जयपुर पहुंच गए और भरोसा दिलाया कि सेवड़ा में दोनों की शादी करवा देंगे.

(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • दतिया,
  • 13 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

मध्य प्रदेश के दतिया में ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के रुआहा गांव में एक प्रेमी युगल की परिजनों ने बेदर्दी से हत्या कर दी. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

दरअसल, भगुआपुरा पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव के खेत में एक लड़का और लड़की लाश पड़ी है. मृतकों की शिनाख्त गांव की नेहा यादव और भूरे उर्फ़ रोहित विश्वकर्मा के रूप में हुई.  

Advertisement

पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला कि नेहा का गांव में अपने मामा के घर रहने वाले रोहित से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब नेहा के परिजनों को इसकी भनक लगी तो परिजनों ने नेहा को अपने रिश्तेदारी में सेवड़ा भेज दिया. लेकिन 21 जनवरी को नेहा यादव सेवड़ा में अपने रिश्तेदार के घर से लापता हो गई जबकि रोहित विश्वकर्मा रुआहा से लापता हो गया. 

दोनों भाग कर दतिया से बाहर चले गए. परिजन किसी तरह दोनों को मनाकर 9 फ़रवरी को अपने साथ घर लेकर लौटे और रात में रुआहा में खेत में दोनों के शव मिले. पुलिस ने जांच के बाद मृतका नेहा यादव के पिता अरविन्द यादव, भाई बलदाऊ यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 4 आरोपियों की अभी भी भगुआ पुरा पुलिस तलाश कर रही है.

Advertisement

भगुआपुरा थाना पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, प्रेमी युगल सेवड़ा से भागकर राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर पहुंच गया था. जानकारी मिलने पर लड़की के परिजन जयपुर पहुंच गए और भरोसा दिलाया कि सेवड़ा में दोनों की शादी करवा देंगे. अपने परिजनों की बात मानकर नेहा और रोहित सेवड़ा चलने को राजी हो गए, लेकिन सेवड़ा पहुंचने पर नेहा के पिता और भाई ने दोनों को पीटना शुरू कर दिया और दोनों की हत्या करके गांव के बाहर खेत में फेंक आए. (रिपोर्ट: अशोक शर्मा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement