Advertisement

MP: विधानसभा चुनाव में बीजेपी के हिंदुत्व की काट! कांग्रेस को मिला कथावाचक ऋचा गोस्वामी का साथ

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में करीब छह महीने से भी कम का वक्त बचा है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों की तैयारी भी शुरू हो गई है. हिंदू वोटर्स को अपने पाले में लाने के लिए कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है. एमपी के सभी 52 जिलों में कांग्रेस सुंदरकांड, भगवदगीता और शिवपुराण के पाठ का आयोजन करेगी.

ऋचा गोस्वामी ऋचा गोस्वामी
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 02 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में करीब छह महीने से भी कम का वक्त बचा है. इसे देखते हुए कांग्रेस, बीजेपी सहित सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. एमपी में बीजेपी के हिंदुत्व की रणनीति को साधने के लिए कांग्रेस एमपी के सभी 52 जिलों में सुंदरकांड, भगवदगीता और शिवपुराण पाठ का आयोजन करेगी.

मालूम हो कि खुद को सेक्युलर कहने वाली कांग्रेस 2018 से मध्य प्रदेश में सॉफ्ट हिंदुत्व के मुद्दे पर फ्रंट फुट पर खेल रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कंप्यूटर बाबा का साथ मिला था, तो वहीं इस बार कथा वाचक ऋचा गोस्वामी ने कांग्रेस के लिए अलग-अलग विधानसभाओं में जाकर धार्मिक आयोजन करने का बीड़ा उठाया है. 

Advertisement

एमपी कांग्रेस की धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ की अध्यक्ष हैं ऋचा

ऋचा गोस्वामी इंदौर में पैदा हुई थीं और करीब ड़ेढ साल से वह कांग्रेस के साथ हैं. वह एमपी कांग्रेस की धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ की अध्यक्ष हैं. इसी के तहत वह आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए सभी जिलों में सुंदरकांड, भगवदगीता और शिवपुराण का पाठ करेगी.

आपको बता दें, हाल ही में कांग्रेस ने रतलाम के एक मामले को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला था. इस दौरान कांग्रेस के धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सहित मध्य प्रदेश के सभी जिला कांग्रेस कार्यालयों में सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ करवाया था.

कांग्रेस के नेता धर्म का दिखावा नहीं करते- ऋचा

ऋचा गोस्वामी ने आजतक से बातचीत करते हुए बताया कि उनके पिता संस्कृत के शिक्षक हैं. उनकी वजह से ही संस्कृत के श्लोक को पढ़ने की इच्छा मेरे मन में जागी थी. उसके बाद धर्म के रास्ते पर आगे बढ़ते हुए मैंने कथावाचन के क्षेत्र में जाने का मन बनाया. इसके बाद अमरकंटक में ही बस गई और वहीं रह कर कथावाचन सीखना शुरू किया.

Advertisement

वह 10 साल की उम्र तक कथावाचन में पारंगत हो गई और तब से लेकर अब तक सैकड़ों आयोजनों में मुझे बुलाया जा चुका है. उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से कांग्रेस के कई नेताओं को जानती हैं क्योंकि उन्होंने उनकी कथाओं का आयोजन करवाया है. ऋचा ने कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस के नेता धर्म को लेकर दिखावा नहीं करते.

ऋचा गोस्वामी ने बताया कि आगामी 6 जून को उनके नेतृत्व में धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ मध्य प्रदेश के सभी जिलों में सुंदरकांड पाठ का आयोजन करने जा रहा है.

कांग्रेस के लिए वोट नहीं मांगेंगी और न पार्टी ने उनसे कहा- जेपी धनोपिया

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष जेपी धनोपिया ने इस बारे में आजतक से बात की. उन्होंने बताया कि जब कमलनाथ जी ने समाज के सभी वर्गों को जोड़ने के लिए प्रकोष्ठों की स्थापना की योजना बनाई थी, उस समय धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ भी बनाया गया था. इसी दौरान ऋचा गोस्वामी ने उनसे संपर्क किया था. 

वह लंबे समय से कथा वाचन कर रही हैं और कांग्रेस के भी कई नेताओं ने उनके कार्यक्रम का आयोजन अपने-अपने क्षेत्र में करवाया था. इसी कारण उन्हें कांग्रेस की धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया था. उन्होंने यह भी बताया कि अपने धार्मिक आयोजन के दौरान वह कहीं पर भी कांग्रेस के लिए वोट नहीं मांगेंगी और न ही कांग्रेस पार्टी ने उन्हें ऐसा करने को कहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement