Advertisement

चुनाव से पहले उमा भारती ने 19 सीटों पर ठोका दावा! अपने समर्थकों के लिए मांगे टिकट

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपने समर्थकों के लिए जिन 19 सीटों पर टिकट मांगे हैं, उनमें सबसे चौंकाने वाला नाम सांची विधानसभा सीट का है, जहां से फ़िलहाल डॉ. प्रभुराम चौधरी विधायक हैं और शिवराज सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं.

उमा भारती (फाइल फोटो) उमा भारती (फाइल फोटो)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 04 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आगामी विधानसभा चुनाव में अपने 19 समर्थकों के लिए टिकट की दावेदारी ठोकी है. इसमें एक सीट सिंधिया समर्थक मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी की भी है. सोशल मीडिया पर उमा भारती का एक पत्र वायरल हो रहा है, जो बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भेजा गया है. पत्र पर 25 अगस्त की तारीख लिखी हुई है. इसमें उमा भारती ने 19 सीटों पर अपने समर्थकों के लिए टिकट मांगा है. 

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपने समर्थकों के लिए जिन 19 सीटों पर टिकट मांगे हैं, उनमें सबसे चौंकाने वाला नाम सांची विधानसभा सीट का है, जहां से फ़िलहाल डॉ. प्रभुराम चौधरी विधायक हैं और शिवराज सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं. यही नहीं, प्रभुराम चौधरी ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक हैं और उनके साथ ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. 

सांची सीट से उमा भारती ने पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार के बेटे मुदित शेजवार को टिकट देने की मांग की है. इसके अलावा सीहोर विधानसभा से गौरव सन्नी महाजन, सागर देवी से दीवान अर्जुन सिंह, छतरपुर जिले की बिजावर या राजनगर से बाला पटेल, निवाड़ी से अखिलेश अयाची, पोहरी से नरेन्द्र बिरथरे, भोपाल दक्षिण-पश्चिम से शैलेन्द्र शर्मा, सिलवानी से भगवान सिंह लोधी, कसरावद से वीरेन्द्र पाटीदार, बहोरीबंद से राकेश पटेल, जबलपुर उत्तर-मध्य से शरद अग्रवाल, भिण्ड-मेहगांव से देवेन्द्र सिंह नरवरिया, सतना से ममता पाण्डे, इछावर से डॉ. अजय सिंह पटेल, सांची से मुदित शेजवार, गंज बासौदा से हरिसिंह कक्काजी, लहार से रसाल सिंह, उज्जैन बडनगर से संजय पटेल (चीकली वाले), बैतूल शहर से योगी खण्डेवाल, डिण्डोरी से दुलीचंद उरैती के लिए भी उमा भारती ने टिकट मांगा है.

Advertisement
ये पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

जब उमा भारती से इस चिट्ठी के बारे में आजतक ने सवाल पूछा तो उन्होंने ज्यादा कुछ न कहते हुए सिर्फ इतना बताया कि मैंने केंद्र एवं राज्य के नेताओं से मध्य प्रदेश के सभी 230 विधानसभा उम्मीदवारों पर विचार विमर्श किया है, इसलिए मुझे कोई सूची लिखकर देने की जरूरत नहीं है. लेकिन हां, वरिष्ठ नेताओं से मेरी चर्चा में यह नाम भी शामिल रहे हैं.

बता दें कि उमा भारती पार्टी द्वारा निकाली जा रही 'जन आशीर्वाद यात्रा' का निमंत्रण न मिलने से नाराज हैं. उमा भारती ने कहा कि BJP की जन आशीर्वाद यात्रा का निमंत्रण उन्हें नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि अब अगर निमंत्रण मिलता भी है, तब भी वे यात्रा में शामिल नहीं होंगी. एमपी में बीजेपी जनता के बीच सरकार की उपलब्धियां पहुंचाने के लिए जन संपर्क यात्रा निकाल रही है. मगर इस यात्रा में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को आमंत्रण तक नहीं दिया गया है. भोपाल में एक कार्यक्रम में पहुंची उमा भारती से जब इसे लेकर सवाल किया गया, तो उनका दर्द छलक गया. उन्होंने कहा, मुझे यात्रा में कहीं भी नहीं बुलाया गया. इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, हां लेकिन मेरे मन में एक सवाल जरूर आता है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अगर उनकी सरकार बनवाई तो मैंने भी एक सरकार बनाकर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement