Advertisement

MP: सिंधिया को हराने वाले सांसद ने सिंधिया समर्थक मंत्री को कहा 'मूर्ख', दूसरी पार्टी में जाने की दी सलाह

Madhya Pradesh News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लोकसभा चुनाव में हराने वाले बीजेपी सांसद केपी यादव ने सिंधिया समर्थक पंचायत मंत्री के बयान को लेकर नाराजगी जताते हुए बयान को मूर्खतापूर्ण बताया है. उन्होंने पंचायत मंत्री को दूसरी पार्टी में जाने की सलाह दे डाली. सांसद ने कहा कि वे पार्टी फोरम पर भी पंचायत मंत्री की शिकायत करेंगे.

पंचायत मंत्री के बयान से भाजपा सांसद नाराज. पंचायत मंत्री के बयान से भाजपा सांसद नाराज.
विकास दीक्षित
  • गुना,
  • 23 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST
  • पंचायत मंत्री के बयान से भाजपा सांसद नाराज
  • मंत्री बोले- सांसद छोटे भाई, हल्की फुल्की नाराजगी चलती रहती है

Madhya Pradesh News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) को साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी सांसद केपी यादव ने शिकस्त दी थी, लेकिन 3 साल गुजरने के बाद आज भी सिंधिया समर्थकों के मन में हार की टीस बनी हुई है. यही टीस सिंधिया समर्थक मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के भाषणों में देखने को मिली. इसके बाद बीजेपी सांसद ने मंत्री के बयान को मूर्खतापूर्ण बताया है. उन्होंने सख्त नाराजगी जताते हुए दूसरी पार्टी में जाने की सलाह दे दी.

Advertisement

दरअसल, सिंधिया समर्थक मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने मंच से हाथ जोड़कर गुना की जनता की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया से माफी मांगी, लेकिन जनता की ओर से माफी मांगना भाजपा सांसद केपी यादव को नागवार गुजरा. भाजपा सांसद ने पंचायत मंत्री के बयान को मूर्खतापूर्ण बताते हुए उन्हें दूसरी पार्टी में जाने की सलाह दे दी.

Aajtak पर एक्सक्लूसिव बयान देते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि पंचायत मंत्री जानबूझकर माफी मांग रहे हैं, उन्होंने कहा कि यह जनता का अपमान है.

यह भी पढ़ेंः MP: आलीशान बंगले में ज्योतिरादित्य सिंधिया का गृह प्रवेश, दिग्विजय-उमा भारती के पड़ोसी बने

सांसद ने दो टूक जवाब देते हुए कह दिया कि कुछ लोग आज भी कांग्रेस की मानसिकता से बाहर नहीं निकल पाए हैं. सांसद ने पार्टी फोरम पर भी पंचायत मंत्री की शिकायत करने की बात कही है. सांसद की नाराजगी के बाद पंचायत मंत्री का बयान सामने आया है.  

Advertisement

BJP सांसद डॉ. केपी यादव की नाराजगी को देखते हुए पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि सांसद उनके छोटे भाई जैसे हैं. पार्टी परिवार है, हल्की फुल्की नाराजगी चलती रहती है. यदि सांसद को कुछ बात कहनी है तो बैठकर चर्चा करें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement