Advertisement

एक्सीडेंट नहीं ... पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या, पुलिस ने सुलझाया ब्लाइंड मर्डर केस

छिंदवाड़ा में पुलिस ने शुक्रवार को एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया. मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पहले इसे एक्सिडेंट का केस माना जा रहा था.

 पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या, पुलिस ने सुलझाया ब्लाइंड मर्डर केस (सांकेतिक तस्वीर) पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या, पुलिस ने सुलझाया ब्लाइंड मर्डर केस (सांकेतिक तस्वीर)
पवन शर्मा
  • छिंदवाड़ा,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में पुलिस ने शुक्रवार को एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया. बीते दिनों गांगीवाड़ा की कुलबेहरा नदी में एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था. मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दरअसल 20 जनवरी को देहात थाना पुलिस को सूचना मिली कि गांगीवाड़ा के पास कुलबहरा नदी के पुल के नीचे पानी में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी मिली है. वहीं उसके नजदीक मोटरसाइकिल भी पड़ी हुई है. सूचना मिलने तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो वहां मौके पर मौजूद विनीता द्वारा मृतक अज्ञात पुरुष की पहचान उसके पति केवल सल्लाम रूप में की गई . पुलिस ने जांच शुरू की. घटना पहली नजर में एक्सिडेंट मालूम पड़ रही थी. 

Advertisement

शव का पंचनामा कर कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मालूम हुआ कि उसकी मौत गला दबाकर दम घुटने और  सिर में गंभीर चोट के कारण हुई है. पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने प्रकरण अपराध क्रमांक 31/2025 धारा 103(1),238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की .पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के निर्देशन में अज्ञात आरोपियों की धड़पकड़ के लिए देहात थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत द्वारा एक टीम बनाई गई. 

मृतक केवल सल्लाम के मोबाइल नंबर की जांच की गई और मृतक के पिता और भाई से पूछताछ की गई. साथ ही घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मालूम हुआ कि मृतक की पत्नी विनीताऔर आरोपी मनीष साहू के बीच प्रेम संबंध थे. मृतक केवल सल्लाम को इस प्रेम संबंध की जानकारी हो गई थी और इसपर उसका विनीता के साथ विवाद होता था.

Advertisement

इसी वजह से पत्नी विनीता सल्लाम के कहने पर मनीष साहू ने उसके साथ मिलकर ये साजिश रची. मनीष ने केवल को 18 जनवरी को शराब पिलाकर घटना स्थल गांगीवाड़ा कुलबहरा नदी के पास ले जाकर गमछे से उसका गला घोंट दिया. फिर उसके सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी.

घटना को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए मृतक के शव को पानी में फेंककर , उसकी मोटरसाइकिल को पास में रखा गया. पुलिस ने मृतक केवल सल्लाम की आरोपी पत्नी विनीता सल्लाम, प्रेमी मनीष साहू, मनीष के सहयोगी विकास साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी अजय पांडे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि थाना प्रभारी और उनकी टीम के द्वारा अथक प्रयास से 24 घण्टे में ही इस ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश किया गया .
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement