Advertisement

एमपी: हरदा में ट्रेन की चपेट में आने से 13 गायों की दर्दनाक मौत

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में रविवार सुबह भिरंगी रेलवे गेट से कुछ दूरी पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र में भिरंगी रेलवे गेट के पास झेलम एक्सप्रेस की चपेट में आने से 13 गायों की मौत हो गई. इन गायों के मालिक को अभी तक नहीं ढूंढा गया है.

झेलम एक्सप्रेस की चपेट में आने से 13 गायों की मौत झेलम एक्सप्रेस की चपेट में आने से 13 गायों की मौत
लोमेश कुमार गौर
  • भोपाल,
  • 15 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:54 AM IST
  • गायों के मालिक का अता-पता नहीं
  • मृत गायों को गड्डा कर दफनाया गया

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में रविवार सुबह भिरंगी रेलवे गेट से कुछ दूरी पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र में भिरंगी रेलवे गेट के पास झेलम एक्सप्रेस की चपेट में आने से 13 गायों की मौत हो गई. वहीं एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर आनन-फानन में पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया. 

Advertisement

13 गायों की दर्दनाक मौत

तहसीलदार डॉ. अर्चना शर्मा ने बताया कि भिरंगी रेलवे गेट से करीब 800 मीटर दूरी पर 13 गाय मृत अवस्था में पड़ी थीं. जिसके बाद वे खुद मौके पर पहुंचीं. वहां एक बछड़ा गंभीर हालत में ट्रैक के पास ही पड़ा हुआ था. जिसे स्थानीय लोगों और रेलवे कर्मचारियों की मदद से उपचार के लिए भेजा गया. तहसीलदार शर्मा ने बताया कि उन्होंने गायों के कानों में लगने वाले टैग से पशुपालकों की पहचान का प्रयास किया. लेकिन सभी मृत गायों के कान कटे होने से पशु पालकों की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल सभी मृत गायों को घटना स्थल के पास ही गड्डा कर दफनाया गया.

गायों के मालिक का अता-पता नहीं

जानकारी तो ये भी मिली है कि तहसीलदार के मौके पर पहुंचने से पहले ही शातिर पशु पालकों ने उन गौवंशों के कान से टैग निकाल लिए थे. इसी वजह से उन गायों के मालिक की पहचान नहीं हो पा रही है. लेकिन फिर भी मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. गायों के मालिक को भी ढूंढने का प्रयास शुरू कर दिया गया है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement