Advertisement

MP: अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला, 8 पुलिसकर्मी घायल, JCB में आग लगाने की कोशिश

उज्जैन में अतिक्रमण हटाने गई टीम के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. एडीएम ने बताया कि टीम अतिक्रमण हटाकर लौट रही थी, तभी गांव वालों ने हमला कर दिया. जेसीबी में आग लगाने की कोशिश की. इतना ही नहीं, पुलिस की टीम पर भी गांव वालों ने हमला बोल दिया.

अतिक्रमण हटाने गई टीम पर गांव वालों ने हमला कर दिया अतिक्रमण हटाने गई टीम पर गांव वालों ने हमला कर दिया
रवीश पाल सिंह/संदीप कुलश्रेष्ठ
  • उज्जैन ,
  • 03 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

मध्यप्रदेश के उज्जैन के घट्टिया थाना क्षेत्र के झितरखेड़ी गांव में शुक्रवार शाम को बड़ा विवाद हो गया. यहां सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक और पुलिस की टीम पर गांव के लोगों ने हमला हुआ है. जानकारी के मुताबिक इस अटैक में 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

उज्जैन एडीएम संतोष टैगोर ने बताया कि यहां गांववालों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर प्रतिमा स्थापित कर बाउंड्रीवाल बना ली थी. पंचायत के सरपंच सचिव की शिकायत पर प्रशासनिक अमला और पुलिस की टीम गांव में पहुंचे थे.

Advertisement

उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन ने जेसीबी के माध्यम से बाउंड्रीवॉल को तोड़ दिया गया. अतिक्रमण हटाकर टीम वापस लौट रही थी, तभी गांव वालों ने जेसीबी पर हमला कर दिया और पथराव कर चालक को पीटा और कांच फोड़ दिए. 

एडीएम ने बताया कि गांव वालों ने जेसीबी में आग लगाने की कोशिश भी की. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो गांव वालों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया और पथराव कर पुलिस की गाड़ियों के कांच फोड़ दिए. 

जानकारी के मुताबिक इस दौरान पुलिसकर्मियों पर पथराव भी हुआ. जिससे एक एसआई समेत कुल 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए घट्टिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया था. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. 

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement