Advertisement

MP: फॉर्च्यूनर से कार को टक्कर मार पलटाया, सामान्य दुर्घटना दिखाने की कोशिश! 3 आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तीन युवकों ने अपनी फॉर्च्यूनर एसयूवी से एक हैचबैक कार को जोरदार टक्कर मारकर सड़क किनारे पलटा दिया, जिसमें 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

दुर्घटनाग्रस्त फॉर्च्यूनर दुर्घटनाग्रस्त फॉर्च्यूनर
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 13 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तीन युवकों ने अपनी फॉर्च्यूनर एसयूवी से एक हैचबैक कार को जोरदार टक्कर मारकर सड़क किनारे पलटा दिया, जिसमें 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोपियों ने जानबूझकर मारी गयी टक्कर को दुर्घटना दिखाने की भी कोशिश की. हालांकि घायल युवकों में से एक ने घटना की सच्चाई पुलिस को बतायी जिसके बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार-रविवार देर रात की है. पुलिस को खजुरी थाना क्षेत्र के भैंसाखेड़ी में भोपाल-इंदौर हाईवे पर कार दुर्घटना की सूचना मिली. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पाया गया कि एक हुंडई निओस कार पलटी हुई है और बेहद क्षतिग्रस्त हो चुकी है. कार में से 3 घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. शुरुआत में पुलिस इसे एक सामान्य सड़क दुर्घटना मानकर चल रही थी, लेकिन घायलों में से एक कुशल श्रीवास्तव ने पुलिस को दुर्घटना के पीछे जो वजह बताई उसने पूरा मामला ही पलट दिया. 

ढाबे पर हो गई कहासुनी
घायल कुशल ने बताया कि उनकी कार को एक फॉर्च्यूनर कार से जानबूझकर टक्कर मारकर पलटाया गया है. कुशल ने बताया कि 11 जनवरी की रात वो अपने दो सालों सनी और अंकित के साथ ढाबे पर खाना खाने आया था. खाने के बाद जब तीनों पार्किंग में खड़े होकर बात कर रहे थे तो किसी बात पर तीनों हंस पड़े. पास ही खड़ी फॉर्च्यूनर में तीन लोग बैठे थे जो चिल्लाकर बोले यहां क्यो खड़े हो? निकलो यहां से. इसपर कुशल ने कहा कि हम लोग आपस में बात कर रहे हैं. आपसे बात नहीं कर रहे. इसके बाद तीनों व्यक्ति उनके पास आये और हाथापाई करने लगे. इस बीच ढाबा संचालक और वहां मौजूद अन्य लोगों ने बीच बचाव किया.

Advertisement

कार पर लगातार हमला फिर टक्कर मारी
इसके बाद कुशल अपने दोनों सालों के साथ कार लेकर वहां से निकल गया. थोड़ी दूर जाने पर फॉर्च्यूनर कार सवार उनके पीछे आये और उनमें से एक शख्स ने कुशल की कार में पत्थर मारकर कार का पिछला कांच फोड़ दिया और कार को ओवरटेक कर कार के फ्रंट ग्लास पर डंडा मार दिया. जिससे फ्रंट ग्लास टूट गया. इसके बाद भी पीड़ित वहां न रुकते हुए आगे निकलकर भैंसाखेड़ी तक आ गए. तभी फार्च्युनर सवार व्यक्तियों ने खतरनाक तरीके से कार चलाते हुए कुशल की कार को पीछे से जानबूझकर जोर से टक्कर मार दी, जिससे फरियादी की कार डिवाइडर पर चढ़कर स्ट्रीट लाईट पोल से टकराते हुए रोड के दूसरी ओर पहुंच गई और पलट गयी. इस दुर्घटना में कुशल और उसके दोनों साले गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों को काफी चोट आयी जिनका फिलहाल इलाज चल रहा है.

बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की तो पाया कि फॉर्च्यूनर सवार युवकों के नाम विशाल मीना, अविनाश मीना और राजू नागर है. इसके बाद पुलिस ने विशाल और अविनाश को बैरागढ़ कलां गांव से और राजू नागर को बकानियां से गिरफ्तार कर लिया. घटना में इस्तेमाल फॉर्च्यूनर कार को भी बरामद कर पुलिस ने जब्त कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement