Advertisement

मध्य प्रदेश: PWD मंत्री राकेश सिंह के नाम से ठगी की कोशिश, पुलिस में शिकायत

मध्य प्रदेश सरकार में पीडब्लूडी मंत्री राकेश सिंह के नाम से ठगों ने लोगों को ठगने की कोशिश की है. बुधवार को मंत्री राकेश सिंह के नाम से किसी ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और लोगों से रुपयों की मांग की.

 PWD मंत्री राकेश सिंह- फाइल फोटो PWD मंत्री राकेश सिंह- फाइल फोटो
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 31 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

मध्य प्रदेश सरकार में पीडब्लूडी मंत्री राकेश सिंह के नाम से ठगों ने लोगों को ठगने की कोशिश की है. बुधवार को मंत्री राकेश सिंह के नाम से किसी ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और लोगों से रुपयों की मांग की. मंत्री राकेश सिंह को जैसे ही यह जानकारी मिली कि कोई अनजान शख्स उनकी फोटो इस्तेमाल कर फेसबुक आईडी बनाकर रुपयों की मांग कर रहा है. इसके बाद मंत्री राकेश सिंह ने इसकी शिकायत साइबर पुलिस को दी. साइबर पुलिस ने ममले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

पुलिस में शिकायत के बाद राकेश सिंह ने बकायदा सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर लोगों को आगाह किया और लिखा 'किसी असामाजिक तत्व द्वारा मेरे नाम का फ़र्ज़ी अकाउंट बना कर पैसों की मांग की जा रही है. इसकी शिकायत पुलिस से की गई है. आपसे निवेदन है कि आप सभी सतर्क रहें.'

बीते दिनों मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे बैरसिया में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार सामने आने के बाद मंत्री राकेश सिंह ने कड़ी कार्रवाई की. PWD मंत्री राकेश सिंह के निर्देश पर राज्य सरकार ने सड़क निर्माण करने वाली कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने के साथ ही उपयंत्री को निलंबित कर दिया.

दरअसल, भोपाल के बैरसिया की रमचुरा-कचनारिया सड़क के एक वायरल वीडियो में एक शख्स अपने हाथों से रोड को खोदता दिख रहा था और सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहा था. वीडियो संज्ञान में आने के बाद पीडब्लूडी मंत्री राकेश सिंह ने सड़क की जांच का आदेश दिया था. शुक्रवार को विभाग के अफसर जब मौके पर जांच करने पहुंचे तो पाया कि रोड की थिकनेस मानक से काम पाई गई और बी.सी. कार्य की ग्रेडिंग भी निर्धारित मापदंडों के अनुरूप नहीं थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement