Advertisement

रेल बजट में मध्य प्रदेश को मिला 13 हज़ार करोड़ का आबंटन, रेल मंत्री ने की घोषणा!

रेलमंत्री ने मध्य प्रदेश राज्य को बजट 2023-24 में 13607 करोड़ आवंटन के बारे में जानकारी दी, जो कि वर्ष 2009 से 2014 के औसत आवंटन 632 करोड़ से 21.5 गुना अधिक है. केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को रेल मंत्रालय से रेल बजट 2023-24 को लेकर वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जोनल रेलवे को संबोधित किया.

मध्यप्रदेश को मिला 13 हज़ार करोड़ मध्यप्रदेश को मिला 13 हज़ार करोड़
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 03 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को रेल मंत्रालय से रेल बजट 2023-24 को लेकर वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जोनल रेलवे को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सभी रेलवे जोन को स्टेट वाइज आवंटन की जानकारी दी. रेलमंत्री ने मध्य प्रदेश राज्य को बजट 2023-24 में 13607 करोड़ आवंटन के बारे में जानकारी दी, जो कि वर्ष 2009 से 2014 के औसत आवंटन 632 करोड़ से 21.5 गुना अधिक है. इस बजट आवंटन से मध्य प्रदेश राज्य में रेल की विभिन्न परियोजनाओं के साथ-साथ रेलवे के आधुनिकीकरण को गति मिलेगी.
    
बजट 2023-24 के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेल की प्रमुख परियोजनाएं

2014 करोड़ रुपए से नई रेल लाइनों का निर्माण 
ललितपुर-सिंगरौली नई लाइन (541 किमी) के लिए 700 करोड़ रुपए
रामगंजमंडी-भोपाल नई लाइन  (262 किमी) के लिए 800 करोड़ रुपए
इंदौर-जबलपुर नई लाइन (342 किमी) के लिए 514.40 करोड़ रुपए
बुदनी-बरखेड़ा तीसरी लाइन (33 किमी) 50 करोड़ रुपए
कटनी-सिंगरौली (261 किमी) दोहरीकरण के लिए 400 करोड़ रुपए
बीना-कटनी (279 किमी) तीसरी लाइन 565 करोड़ रुपए
सतना-रीवा (50 किमी) 55 करोड़ रुपए
 

Advertisement

अमृत काल के पहले बजट में रेलवे के विकास के नाम पर 2.41 लाख करोड़ का भारी-भरकम बजट मिला है. जिससे इस बजट में चल रही परियोजनाओं को पूरा करने के साथ ही यात्री सुविधाओं के विस्तार पर जोर दिया गया है. इसी के तहत रेलवे मंत्रालय द्वारा देशभर के 1275 स्टेशनों को अमृत भारत के रूप में विकसित किए जाने की योजना है. जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे के 48 स्टेशन भी शामिल हैं.

इन स्टेशनों का होगा पुनर्विकास
रेलवे प्रशासन ने अमृत भारत के तहत चयन होने वाले इन स्टेशनों का प्रस्ताव तैयार कर बोर्ड को भेज दिया है. जबकि बजट में स्टेशनों के पुनर्विकास योजना के लिए भी धन मिलने की आस है. पूर्वोत्तर रेलवे में भी गोरखपुर, गोंडा, छपरा, गोमतीनगर, लखनऊ और काठगोदाम सहित कुल 6 स्टेशनों का पुनर्विकास के तहत सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने की योजना है. इस बाबत गोमती नगर में कार्य प्रारंभ हो चुका है जबकि गोरखपुर स्टेशन का डीपीआर बनकर बोर्ड को भेजा जा चुका है. 

Advertisement

पूर्वोत्तर रेलवे के 36 स्टेशनों पर सोलर पैनल
दिसंबर 2023 तक सभी रेल मार्गों का विद्युतीकरण पूरा करने के लिए विशेष धन आवंटित किया गया है. पूर्वोत्तर रेलवे में बचे 10% मार्ग इस वर्ष विद्युतीकृत कर लिए जाएंगे. बजट में ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर भी बल दिया गया है, जिसके तहत इस वर्ष पूर्वोत्तर रेलवे के 36 स्टेशनों पर सोलर पैनल लगाया जाएगा. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर से वंदे भारत ट्रेन जल्द चलेंगी. इससे पूर्व उत्तर प्रदेश स्थित बौद्ध सर्किट के विकास की भी आस जगी है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement