Advertisement

मध्य प्रदेश में साफ हुई सरकार की तस्वीर, मोहन CM तो जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला बने डिप्टी

मध्य प्रदेश में सरकार की तस्वीर साफ हो गई है. लंबे समय से चली आ रही जद्दोजहद आज खत्म हो गई. विधायक दल की बैठक के बाद ये तय हुआ कि सूबे की कमान मोहन यादव के हाथों में होगी. जबकि मध्य प्रदेश में भी छत्तीसगढ़ की तर्ज पर दो डिप्टी सीएम होंगे. एमपी में राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम बनाया गया है, जबकि सीनियर लीडर नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है.

मध्य प्रदेश में डिप्टी सीएम की कमान राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को सौंपी गई है मध्य प्रदेश में डिप्टी सीएम की कमान राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को सौंपी गई है
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 11 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST

मध्य प्रदेश में सरकार की तस्वीर साफ हो गई है. लंबे समय से चली आ रही जद्दोजहद आज खत्म हो गई. विधायक दल की बैठक के बाद ये तय हुआ कि सूबे की कमान मोहन यादव के हाथों में होगी. जबकि मध्य प्रदेश में भी छत्तीसगढ़ की तर्ज पर दो डिप्टी सीएम होंगे. एमपी में राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम बनाया गया है, जबकि सीनियर लीडर नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है.

Advertisement

मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से बीजेपी विधायक हैं. ओबीसी नेता मोहन यादव (58) को केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया. वह निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में उच्च शिक्षा मंत्री के रूप में कार्यरत थे. 

एमपी में राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम बनाया गया है. राजेंद्र शुक्‍ला पहली बार उमा भारती की सरकार में मंत्री रहे थे, उसके बाद वह बाबूलाल गौर सरकार में मंत्री रहे. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार में भी मंत्री रहे.

सीएम पद के लिए मोहन यादव के नाम का ऐलान होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें बधाई दी. साथ ही कहा कि कर्मठ साथी मोहन यादव को भाजपा विधायक दल की बैठक में मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री मनोनीत किए जाने पर हार्दिक बधाई. मुझे विश्‍वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में आप मध्यप्रदेश को प्रगति और विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. साथ ही जनकल्याण के क्षेत्र में नए कीर्तिमान रचेंगे. इस नई जिम्मेदारी के लिए बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं.

Advertisement

इस अहम फैसले के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नए सीएम मोहन यादव को बधाई दी. उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा कि सर्वसम्मति से मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री चयनित किए जाने पर उज्जैन (दक्षिण) से विधायक मोहन यादव को हार्दिक बधाई. उपलब्धियों भरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं, मेरा पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आप डबल इंजन की सरकार के लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे और राज्य की उत्तरोत्तर वृद्धि सुनिश्चित करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement