Advertisement

RAM मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए उज्जैन से अयोध्या भेजे जाएंगे 5 लाख लड्डू, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान करते हुए कहा है कि राम मंदिर के उद्घाटन से पहले उज्जैन से पांच लाख लड्डू अयोध्या पहुंचेंगे. उन्होंने आगे कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हम राम मंदिर के उद्घाटन को देखेंगे.

Mohan Yadav Mohan Yadav
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 12 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तारीख (22 जनवरी) बेहद नजदीक आ चुकी है. मंदिर के उद्घाटन को लेकर भारत के साथ-साथ दूसरे देशों से भी चीजें भेजी जा रही हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया है कि महाकाल की नगरी उज्जैन से 5 लाख लड्डू अयोध्या भेजे जाएंगे. इन्हें प्रसाद के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा.

Advertisement

सीएम मोहन यादव ने कहा,'आज जो राम मंदिर बन रहा है, वह 17 साल पुराना भगवान राम और अयोध्या का प्रसंग है. हम तो सौभाग्यशाली हैं जो उस दृश्य को देखेंगे, जिसमें अयोध्या बुला रही है और भक्त जा रहे हैं.' मोहन यादव से पूछा गया कि क्या वह भी 22 तारीख को अयोध्या जाने वाले हैं. इस पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अलग-अलग राज्यों को उद्घाटन के बाद की तारीखें दी हैं. उनके साथ ही हम जाएंगे. 

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि दो हजार साल पहले सम्राट विक्रमादित्य ने अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनवाया था, उस मंदिर को 500 साल पहले बाबर ने तोड़ दिया था. उन्होंने कहा,'जब दोबारा मंदिर निर्माण हो रहा है तो मध्य प्रदेश कैसे पीछे रह सकता है. इसलिए पूरे अवसर को अविस्मरणीय बनाने के लिए बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से 5 लाख लड्डू अयोध्या भेजे जाएंगे. 

Advertisement

नेपाल और श्रीलंका से भक्तों ने भेजा ये सामान

नेपाल के जनकपुर में मां सीता की जन्मभूमि से भगवान राम के लिए 3 हजार से ज्यादा उपहार अयोध्या पहुंचे हैं. चांदी के खड़ाऊं, आभूषण और कपड़ों सहित तमाम उपहारों को इस सप्ताह जनकपुर धाम रामजानकी मंदिर से लगभग 30 वाहनों के काफिले में अयोध्या लाया गया. वही, श्रीलंका का एक प्रतिनिधिमंडल भी अशोक वाटिका से एक विशेष उपहार के साथ अयोध्या आया. इस प्रतिनिधिमंडल ने महाकाव्य रामायण में वर्णित अशोक वाटिका की एक चट्टान भेंट की है.

अहमदाबाद से आ रही 108 फीट लंबी अगरबत्ती 

रामलला के लिए गुजरात के वडोदरा में 6 महीने की मेहनत से 108 फीट लंबी अगरबत्ती तैयार की गई है, जिसका वजन 3610 किलो है. यह करीब 3.5 फीट चौड़ी है. अगरबत्ती तैयार करने वाली वडोदरा निवासी विहा भरवाड ने न्यूज एजेंसी को बताया- यह पर्यावरण के अनुकूल है और करीब डेढ़ महीने तक चलेगी. इसकी सुगंध कई किलोमीटर तक फैलेगी.उन्होंने कहा कि अगरबत्ती को बनाने में 376 किलोग्राम गुग्गुल (गोंद राल), 376 किलोग्राम नारियल के गोले, 190 किलोग्राम घी, 1470 किलोग्राम गाय का गोबर, 420 किलोग्राम जड़ी-बूटियां इस्तेमाल की गई हैं. अगरबत्ती की ऊंचाई कुतुब मीनार की लगभग आधी है. भरवाड और 25 अन्य लोग 1 जनवरी को विशाल अगरबत्ती के साथ वडोदरा से रवाना हुए. उनका काफिला 18 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement