Advertisement

'मैंने भी देखी CD, राज्य बदनाम न हो इसलिए...' हनीट्रैप कांड पर बोले कमलनाथ

मध्य प्रदेश हनीट्रैप सीडी कांड को लेकर अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि जो सीडी गोविंद सिंह के पास है वो उन्होंने भी देखी है. पूर्व सीएम ने कहा, "मैंने कहा था कि इसमें और इन्वेस्टिगेशन की जरूरत है. मैं नहीं चाहता था कि प्रदेश बदनाम हो, इसलिए कहा था कि इसी अच्छी तरह जांच करिए."

पूर्व सीएम व कांग्रेस नेता कमलनाथ पूर्व सीएम व कांग्रेस नेता कमलनाथ
योगितारा दूसरे
  • सतना,
  • 05 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

मध्य प्रदेश में इन दिनों हनीट्रैप सीडी कांड के जिन्न ने बोतल से बाहर आकर प्रदेश की सियासत में भूचाल मचा रखा है. मप्र के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के सीडी कांड को हवा देने के बाद अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने भी इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है.

उन्होंने कहा, "जो सीडी गोविंद सिंह के पास है वो सीडी मैंने भी देखी है. मैंने कहा था कि इसमें और इन्वेस्टिगेशन की जरूरत है. मेरी राजनीति इस प्रकार की नहीं है. मैं किसी के पीछे नहीं पड़ना चाहता था. मैं नहीं चाहता था कि मप्र बदनाम हो, इसलिए कहा था कि अच्छी तरह जांच करिए. इसमें सब भारतीय जनता पार्टी के लोग थे." 

Advertisement

कमलनाथ ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा धर्म, देवी-देवता, बोलियां और त्योहार हैं. हम हर जाति का सम्मान करते हैं. मैं हर सम्मेलन में जाता हूं. कांग्रेस एक परिवार है, यहां किसी की उपेक्षा नहीं हुई. जैसे परिवार का लड़कों में कोई पिता के करीब होता है, कोई मां के करीब. यहां भी ऐसा ही है. हमारी सरकार सौदेबाजी से गिराई गई थी. मैं सौदेबाजी की राजनीति से मप्र का सम्मान नहीं गिराना चाहता था.  

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आखिरकार उन्होंने यह माना कि भाषण से प्रदेश में निवेश नहीं आएगा. 18 साल बाद शिवराज जी ने यह बात सोची कि मुंह चलाने और प्रदेश चलाने में अंतर है. मप्र में कोई भी आयोजन हो उसका स्वागत है. निवेश विश्वास से आता है. प्रदेश सरकार ने 18 साल में 5 ग्लोबल मीट किए हैं. इस बीच 6 हजार 500 इन्वेस्टर्स प्रपोजल आए. 2013 से लेकर 2018 तक में देश में 23 लाख करोड़ का विदेशी पूंजी निवेश हुआ. इसमें .3 फीसदी निवेश मध्य प्रदेश में आया.

Advertisement

कहा कि इसका मतलब 100 करोड़ में 30 पैसे प्रदेश में आए. 2020 और 2022 में कुल विदेशी पूंजी निवेश का .3 प्रतिशत प्रदेश के हिस्से में आया. औद्योगिक नीति बना लेना आसान है पर उसका क्रियान्वयन होना भी जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि हमारा संगठन कमजोर है, हम इस बात को स्वीकार करते हैं. 

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर लक्ष्मण सिंह के बयान 'इस यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ा' पर कमलनाथ ने कहा कि यह लक्ष्मण सिंह की निजी राय हो सकती है. वो खुद मालेगांव (महाराष्ट्र) में यात्रा में शामिल हुए, मप्र में राहुल गांधी के साथ 14 दिन रहा. लोगों का जो उत्साह और जोश देखने को मिला, वह पूरे राजनीतिक जीवन में कभी नहीं देखा. कमलनाथ ने कहा कि भावी मुख्यमंत्री की बात छोड़िए, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है. 

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement