
मध्य प्रदेश के खांडवा में अपनी ही बेटी के बलात्कार के आरोप में पिछले सप्ताह दोषी ठहराए गए 38 साल के व्यक्ति ने यहां जिला जेल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी ने बताया कि व्यक्ति ने मंगलवार शाम करीब चार बजे बैरक नंबर 2 में पायजामा के धागे से खुद को फांसी लगा ली. एक अधिकारी ने बुधवार को ये जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि सत्र अदालत ने 7 मार्च को उसे 2021 में अपनी 11 साल की बेटी के साथ बलात्कार करने के दोष में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. अपराध के बाद गिरफ्तारी के बाद से ही वह जेल में था. चतुर्वेदी ने बताया कि उसकी मौत की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
बता दें कि आए दिन नाबालिग बच्चियों से रेप की घटनाएं सामने आती हैं. अधिकतर मामलों में दोषी घर के भीतर का ही होता है.चार दिन पहले ही यूपी के महाराजगंज से ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां एक व्यक्ति को अपनी 11 साल बेटी से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
कोतवाली थाने के एसएचओ सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि घटना गुरुवार रात को हुई जब पीड़िता की मां अपने माता-पिता के घर गई हुई थी. राय ने बताया कि लड़की की मां ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि जब वह घर से बाहर थी तो उसके पति ने उसकी बेटी के साथ बलात्कार किया और धमकी दी कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया तो वह उसे जहर दे देगा.