Advertisement

मध्य प्रदेश: कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस को मिली शिकस्त, निकाय चुनाव में BJP का डंका

17 नगर पालिकाओं और 29 नगर परिषदों के चुनाव में 3,397 उम्मीदवार मैदान में थे. 18 जिलों में हुए मतदान में 72.60 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं कम से कम 25 नगरसेवक निर्विरोध चुने गए हैं.

मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव के परिणामों का ऐलान मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव के परिणामों का ऐलान
पवन शर्मा
  • भोपाल,
  • 01 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:03 AM IST

मध्य प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ बीजेपी ने शुक्रवार को 814 सीटों में से 417 सीटों पर जीत हासिल की. बीजेपी ने मंगलवार को 46 स्थानीय निकायों में हुए चुनावों में 38 में बहुमत हासिल करने का दावा किया. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 46 स्थानीय निकायों के चुनाव में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने 250, निर्दलीय ने 131, आम आदमी पार्टी ने सात, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) ने छह और बहुजन समाज पार्टी ने तीन सीटों पर जीत हासिल की. 

Advertisement

बता दें कि 17 नगर पालिकाओं और 29 नगर परिषदों के चुनाव में 3,397 उम्मीदवार मैदान में थे. 18 जिलों में हुए मतदान में 72.60 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं कम से कम 25 नगरसेवक निर्विरोध चुने गए हैं.

खास बात यह है कि पूर्व सीएम कमलनाथ की गृह क्षेत्र वाली विधानसभा सौसर में नगरपालिका में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. यहां कांग्रेस का एक भी पार्षद नहीं जीता. पूर्व सीएम कमलनाथ और नकुलनाथ ने अपने प्रत्यशियों को विजय दिलाने आम सभा ओर रोड शो किया था लेकिन हार का सामना करना पड़ा. 

कमलनाथ ने बीजेपी पर लगाया आरोप

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस उम्मीदवारों को उनके प्रदर्शन पर बधाई दी और आरोप लगाया कि बीजेपी ने चुनाव लड़ने के लिए आधिकारिक तंत्र का दुरुपयोग किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के इशारे पर प्रशासन द्वारा कांग्रेस उम्मीदवारों को परेशान किया गया. परिणाम दिखाते हैं कि "सच्चाई को परेशान किया जा सकता है, लेकिन इसे हराया नहीं जा सकता."

Advertisement

यह दावा करते हुए कि बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने चुनाव जीता, कमलनाथ ने कहा कि पार्टी अगले 12 महीनों में (विधानसभा चुनावों के बाद) राज्य में सत्ता में लौट आएगी क्योंकि लोगों ने इसका समर्थन किया है.

बीजेपी ने साधा निशाना

वहीं प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि पार्टी ने 46 स्थानीय निकायों में से 38 में बहुमत हासिल किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सागर जिले के खुरई और गढ़कोटा स्थानीय निकायों की सभी सीटों पर विजयी हुई, जबकि नाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में भी पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहा.

चतुर्वेदी ने कहा, "उन्हें (नाथ को) बताना चाहिए कि कांग्रेस उनके गढ़ में क्यों हार गई. उन्होंने यह भी दावा किया कि पार्टी ने आदिवासी क्षेत्रों में भी कई सीटें जीती हैं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement