Advertisement

'राहुल गांधी को मध्यप्रदेश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए', शिवराज सरकार के मंत्री ने क्यों कही ये बात?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. अलग-अलग राज्यों से होती हुई उनकी यात्रा 20 नवंबर को मध्यप्रदेश में दाखिल होने वाली है. इस बीच एमपी के एक मंत्री ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी को अपने वादे पूरे न कर पाने के लिए मध्य प्रदेश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.

कमल पटेल/राहुल गांधी (File Photo) कमल पटेल/राहुल गांधी (File Photo)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 13 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 20 नवंबर को मध्यप्रदेश पहुंच रही है. इससे ठीक पहले शिवराज सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल ने राहुल गांधी पर बयान देते हुए कहा है कि राहुल गांधी यात्रा लाएं, लेकिन उससे पहले वह मध्यप्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि जो वादे 2018 विधानसभा चुनाव में उन्होने किए थे वह तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पूरे नहीं किए.

Advertisement

पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री कमल पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश आने के पहले राहुल गांधी को प्रदेश के किसानों और युवाओं के साथ-साथ पूरी जनता से माफी मांगनी चाहिए. क्योंकि इन्होंने झूठ बोलकर 2018 में सरकार बनाई थी. कमल पटेल ने कहा कि राहुल गांधी जब चुनाव प्रचार के लिए मध्यप्रदेश आए थे तो उन्होंने जनता से वादा किया था कि 10 दिन के अंदर 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ कर देंगे. अगर ऐसा नहीं किया तो तो मुख्यमंत्री को बदल देंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

राहुल की विश्वसनीयता खत्म

पटेल ने आगे कहा कि सबसे पहले राहुल गांधी प्रदेश की जनता से माफी मांगे कि चुनाव जीतने के लिए उन्होंने झूठ बोला था. यही वजह है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस अब हमेशा के लिए खत्म हो गई है. कांग्रेस मुक्त भारत मतलब भ्रष्टाचार मुक्त और परिवार मुक्त भारत. अब राहुल गांधी की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है. इसलिए वह चाहे जो कर लें, भले ही उल्टे टंग जाएं या दंडवत कर लें. लेकिन अब उनकी बातों पर कोई भरोसा नहीं करेगा. 

Advertisement

बुरहानपुर से दाखिल होगी यात्रा

आपको बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 20 नवंबर को बुरहानपुर के रास्ते मध्यप्रदेश में दाखिल होगी और बुरहानपुर, खंडवा, इंदौर, उज्जैन और आगर-मालवा होते हुए 13 दिनों का सफर तय करने के बाद 3 दिसंबर को राजस्थान चली जाएगी.

देशभर में यात्रा निकाल रहे राहुल

बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों महाराष्ट्र में है. हाल ही में शिवसेना उद्धव गुट के नेता और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे. दरअसल, राहुल गांधी विपक्ष की एकता बढ़ाने, महंगाई में बढ़ोतरी और दिन ब दिन बढ़ती जा रही बेरोजगारी के खिलाफ देशभर में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. यह भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई है और इसका समापन कश्मीर में होना है. इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ कई कार्यकर्ता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement