Advertisement

मध्य प्रदेश के विधायक विक्रांत भूरिया को बड़ी जिम्मेदारी, आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने

पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भूरिया को आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है. वर्तमान में विक्रांत भूरिया झाबुआ से विधायक हैं. वह शिवाजीराव मोघे की जगह लेंगे. इससे पहले भूरिया एमपी यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. मध्य प्रदेश में ट्राइबल कांग्रेस लीडर्स का कद लगातार बढ़ रहा है.

राहुल गांधी के साथ कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया (फाइल फोटो) राहुल गांधी के साथ कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया (फाइल फोटो)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 11 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के आदिवासी वोटर्स को साधने की कोशिश करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भूरिया को आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है. वर्तमान में विक्रांत भूरिया झाबुआ से विधायक हैं. वह शिवाजीराव मोघे की जगह लेंगे. इससे पहले भूरिया एमपी यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. मध्य प्रदेश में ट्राइबल कांग्रेस लीडर्स का कद लगातार बढ़ रहा है. 

Advertisement

पहले कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे ओमकार सिंह मरकाम कांग्रेस सीईसी के मेंबर बने. उसके बाद नेता प्रतिपक्ष का पद भी आदिवासी विधायक उमंग सिंघार को दिया गया और अब विक्रांत भूरिया को आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रिय अध्यक्ष बनाया गया है. राज्य में आदिवासी वर्ग बहुतायत में है. विधानसभा की 230 में से 47 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं, जिन्हे अपने पाले में करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस में लगातार रस्साकशी चलती रहती है.

भक्त चरण दास ओडिशा इकाई अध्यक्ष नियुक्त 

कांग्रेस ने मंगलवार को भक्त चरण दास को अपनी ओडिशा इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पिछले साल जुलाई में राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भंग कर दिया था. जब राज्य इकाई को भंग किया गया था, तब सरत पटनायक इसके अध्यक्ष थे. कांग्रेस ने इस साल को संगठन केंद्रित बनाने का संकल्प लिया है और अपनी राज्य इकाइयों में सुधार करने पर विचार कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement