Advertisement

मध्य प्रदेश: हलालपुर बना हनुमान गढ़ी, भोपाल में बदले गए इन दो इलाकों के नाम

मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल में दो जगहों के नाम बदलने का प्रस्ताव सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने दिया था. सांसद के प्रस्ताव का निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने समर्थन करते हुए दोनों ही प्रस्ताव को पारित कर दिया. जिसके बाद दोनों जगहों के नामों को बदल दिया गया है.

नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 03 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

मध्य प्रदेश में एक बार फिर क्षेत्रों के नाम बदलने की सियासत शुरू हो चुकी है. गुरुवार को भोपाल नगर निगम की बैठक में राजधानी में दो इलाकों के नामों को बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. जिसमें बाद हलालपुर बस स्टैंड का नाम हनुमानगढ़ी और लालघाटी का नाम महेंद्र नारायण दास जी महाराज सर्वेश्वर चौराहा करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है. यह दोनों प्रस्ताव भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा पेश किए गए थे. सांसद के प्रस्ताव का निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने समर्थन करते हुए दोनों ही प्रस्ताव को पारित कर दिया.

Advertisement

दरअसल, भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपने प्रस्ताव में कहा था, "हलालपुरा का हलाल शब्द अशुद्ध और खराब है. गुलामी का प्रतीक हटाकर हम पुन: भारत का इतिहास बदलने का दम रखते हैं. हम भोपाल का भी इतिहास बदलने और पुन: निर्माण करने के लिए खड़े हैं. हलाल नाम अशुद्ध है. इसे हटाया जाना चाहिए."

सांसद ने कहा कि मेरा प्रस्ताव और अनुशंसा है कि हलालपुरा बस स्टैंड का नाम हनुमानगढ़ी बस स्टैंड रखा जाए. लालघाटी चौराहे पर कई हत्याएं हुई हैं और कई वीर-वीरांगानाएं शहीद हुई हैं, इसलिए हम उन्हें याद करते हुए नमन करें और चौराहे का नाम श्री महेंद्रनारायण दास जी महाराज सर्वेश्वर चौराहा रखा जाए.

कई भाजपा शासित राज्यों में बदले गए नाम

बता दें कि भाजपा शासित राज्यों में कई जगहों के नाम बदले गए हैं. इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व हरियाणा शामिल हैं. मध्य प्रदेश में नियमानुसार 3 शहरों के नाम भी बदले गए थे. इसके अलावा कई और इलाकों के नाम बदले गए. मुख्य रूप से बिरसिंहपुर पाली का नाम  2018 में मां बिरासिनी धाम, होशंगाबाद का नाम 2021 में नर्मदापुरम और बाबई का नाम 2021 में माखननगर कर दिया गया था. 

Advertisement

हबीबगंज स्टेशन का भी बदला गया था नाम

मध्य प्रदेश में इसी साल भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया गया है. वहीं बताया जा रहा है कि जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट का नाम रानी दुर्गावती के नाम पर करने का प्रस्ताव सरकार ने केन्द्र को भेजा है. भोपाल के मिंटो हॉल का नाम भी बदलकर कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर किया जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement