Advertisement

मध्य प्रदेशः सागर में पालतू डॉग्स के मालिकों को देना होगा टैक्स, नगर निगम ने लिया फैसला

मध्य प्रदेश के सागर में नगर निगम की ओऱ से पालतू डॉग्स के मालिकों पर टैक्स लगाने का फैसला लिया गया है. ये फैसला लोगों की सुरक्षा और सफाई को लेकर लिया है. बताया जा रहा है कि ये नियम इस साल की अप्रैल की शुरुआत से लागू हो जाएगा.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • सागर,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:15 AM IST

मध्य प्रदेश में सागर नगर निगम ने शहर के लोगों की सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर पालतू डॉग्स के मालिकों पर टैक्स लगाने का फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक राज्य में इस तरह का यह पहला फैसला है. रविवार को ये फैसला  40 पार्षदों ने सर्वसम्मति से लिया है.

पालतू डॉग्स के मालिकों पर टैक्स लगाने का निर्णय इसलिए लिया गया है, क्योंकि सागर की गलियों में आवारा डॉग्स का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ रहा था. इतना ही नहीं, आवारा कुत्तों के अलावा पालतू डॉग्स द्वारा सार्वजनिक स्थानों की गंदगी को देखते हुए भी ये फैसला लिया गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक नगर निगम की ओऱ से लिए गए फैसले में ये भी कहा गया है कि सागर में सभी पालतू डॉग्स के मालिकों को उनका रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके साथ ही पैट्स का वैक्सीनेशन भी करवाया जाएगा. साथ ही पालतू जानवरों के मालिकों पर टैक्स लगाया जाएगा.

सागर नगर निगम के अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने कहा कि पार्षदों ने बैठक में मुद्दा उठाया था कि शहर में आवारा कुत्ते और कुत्ता पालने वाले लोग पूरे शहर में गंदगी फैलाते हैं साथ ही कुत्तों द्वारा लोगों को काटने की कई घटनाएं हुई हैं. इसलिए ये फैसला लिया गया है कि हम उन शहरों के बारे में स्टडी करेंगे जहां इस तरह का टैक्स लगाया जाता है.

(रिपोर्ट- हिमांशु शिव पुरोहित)

ये भी देखें
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement