Advertisement

मध्य प्रदेश: शुक्रवार को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान, भारी सुरक्षा बल तैनात

मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को है. मतदान में 49 हजार से अधिक पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है. 3580 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 30 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:53 AM IST
  • 3580 मतदान केंद्र संवेदनशील
  • 14 और 15 जुलाई को मतगणना

मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को होने जा रहा है. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी. सुरक्षा की दृष्टि से दूसरे चरण के मतदान में 49 हजार से अधिक पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है. गुरूवार को सभी मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल रवाना हो गए हैं.

3580 मतदान केंद्र संवेदनशील
पूरे प्रदेश में 3580 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं. दूसरे चरण में 47 जिलों के 106 जनपद पंचायतों की 7655 ग्राम पंचायतों में 23 हजार 967 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 3580 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं. 

Advertisement

इन पदों पर मतदान
दूसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य के 291, जनपद पंचायत सदस्य के 2283, सरपंच पद के 7655 और पंच पद के 1 लाख 22 हजार 146 पदों के लिए वोटिंग होगी. कुछ पदों में निर्विरोध निर्वाचन के बाद वास्तविक निर्वाचन के लिए पदों की संख्या जिला पंचायत सदस्य के लिए 291, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 2227, सरपंच पद के लिए 7373 और पंच पद के लिए 22 हजार 451 है.

इसके बाद अंतिम चरण का मतदान 8 जुलाई को होगा. सभी चरण पूरे हो जाने के बाद 14 और 15 जुलाई को मतगणना की जाएगी.

पहले चरण के मतदान के लिए 52 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी. पहले चरण में 52 जिलों के 115 विकासखंड की 8702 ग्राम पंचायतों के 26,902 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement