Advertisement

MP: मेरी गर्दन काट दो पर दाढ़ी मत काटना, जेलर नहीं माने...बाहर आकर बोला एक दिन का कैदी

एक दिन की जेल काटने के बाद बाहर आए व्यक्ति ने कहा कि जेलर ने जबरन मेरी दाढ़ी कटवा दी. इस वजह से उसे ठेस पहुंची है. उसने आत्महत्या करने का भी प्लान बनाया था. दाढ़ी न कटवाने पर जेलर ने कहा था, अगर ऐसे नहीं मानोगे तो हम जबरदस्ती दाढ़ी काट देंगे. मैंने कहा कि मेरी गर्दन काट दो पर दाढ़ी मत काटना.

जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने जाते लोग जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने जाते लोग
पंकज शर्मा
  • राजगढ़ ,
  • 18 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:53 AM IST

मध्य प्रदेश में राजगढ़ जिला जेल से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां कैदी ने जेल से बाहर आने के बाद जिला कलेक्टर को दी शिकायत में बताया कि जेलर ने जबरन उसकी दाढ़ी कटवा दी. समाज के लोगों को साथ लेकर वह शिकायत करने पहुंचा. पीड़ित ने जेलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक एक मामले में दो कैदी वाहिद खान और कलीम खान को जेल भेजा गया था. जेल में इन कैदियों की दाढ़ी काट दी गई. जेल जाने के अगले ही दिन इनकी रिहाई भी हो गई. जेल से छूटने के बाद समुदाय के कुछ लोगों के साथ वाहिद और कलीम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने पहुंचे और जेलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Advertisement

कलीम खान का कहना है कि दाढ़ी काटे जाने से ठेस पहुंची है. इसके चलते आत्महत्या करने का भी प्लान बनाया था. धारा 151 में हम जेल गए थे. दाढ़ी न कटवाने पर जेलर ने कहा कि पाकिस्तान से आए हो क्या. अगर ऐसे नहीं मानोगे तो हम जबरदस्ती दाढ़ी काट देंगे. मैंने कहा कि मेरी गर्दन काट दो पर दाढ़ी मत काटो. उन्होंने पूरी दाढ़ी कटवा दी.

उधर, वाहिद खान का कहना है कि हमने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें हमारे साथ हुए अन्याय को लेकर जेलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. हम 13 तारीख को जेल में गए थे. वहीं मुस्लिम समाज के लोगों ने भी जेलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

इन आरोपों पर जिला जेलर एनएस राणा का कहना है जबरदस्ती किसी की भी दाढ़ी नहीं काटी गई. जो कैदी आते हैं उनकी कटिंग और दाढ़ी छोटी करवाई जाती है. कैदी अपने धर्म के हिसाब से दाढ़ी रख सकते हैं. जेल प्रावधान के हिसाब से दाढ़ी छोटी की गई होगी. दाढ़ी कैसे कटी मुझे जानकारी नहीं है.

Advertisement

वहीं, इस मामले में जिला कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने कहा कि जेल सुपरवाइजर से वीडियो और लिखित रिपोर्ट मांगी गई है. अगर कुछ ऐसा पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी. मुझे जेल सुपरवाइजर की ओर से ये जानकारी दी गई है कि मुस्लिम कैदियों को 1 इंच तक दाढ़ी रखने की छूट होती है. इस कैदी की दाढ़ी 1 इंच से ज्यादा थी, दाढ़ी कैदी से पूछ कर ही काटी गई है. मैंने रिपोर्ट मंगवाई है, जिसके आने पर सच्चाई का पता चलेगा.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement