Advertisement

खुद के हाथ बांधकर मां को भेजी फोटो..., फिरौती के लिए रची अपनी ही किडनैपिंग की साजिश

रीवा में एक शख्स ने खुद के ही किडनैप की साजिश रच डाली. जब लोगों के सामने उसकी इस हरकत की पोल खुली तो सभी स्तब्ध रह गए. उसने जंगल में जाकर अपने हाथ पांव बांधे और अपनी मां को इसकी तस्वीर भेजकर 2 लाख रुपये की फिरौती मांगी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
विजय कुमार विश्वकर्मा
  • रीवा,
  • 03 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

मध्यप्रदेश के रीवा में एक शख्स ने खुद के ही किडनैप की साजिश रच डाली. जब लोगों के सामने उसकी इस हरकत की पोल खुली तो सभी स्तब्ध रह गए. दरअसल, शख्स ने बाइक की किस्त चुकाने के लिए ये पूरी योजना बनाई थी. उसने अपनी मां को खुद की किडनैपिंग का फोटो भेजकर डर दिखाया और फिरौती मांगी. युवक जब पुलिस के हत्थे चढ़ा तो उसने खुलासा किया कि उसके बाइक की किस्त बाकी थी और जेब खर्च के लिए रुपए नहीं थे. इसलिए वह मां से कुछ पैसे निकलवाना चाहता था.

Advertisement

शहर के जिउला में रहने वाली एक महिला ने 29 मार्च को समान थाना में अपने बेटे के किडनैप की शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने पुलिस को बताया कि 25 साल का उनका बेटा अमन विश्वकर्मा घर से अस्पताल के लिए निकला था. जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. दूसरे दिन मोबाइल में कुछ फोटो आए जिसमें अमन बंधक बना हुआ था. उसके हाथ बंधे थे और पास में ही बंदूक रखी हुई थी. व्हाट्सएप में फोटो आने के बाद अमन का फोन आया, उसने अपने अपहरण की कहानी मां को सुनाई और उसको  छोड़ने के बदले 2 लाख रुपए की फिरौती मांगी. 

मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने मां बेटे की बातचीत का ऑडियो सुना. पुलिस को इनकी बातचीत संदिग्ध लगी तो वह युवक की तलाश में जुट गई. इसी बीच 1 अप्रैल को अपहृत युवक थाना क्षेत्र में नजर आया और पुलिस को देखते ही छिप गया. पुलिस समझ चुकी थी दाल में कुछ काला है. पुलिस ने युवक की घेराबंदी कर पकड़ लिया और थाने लेकर आई. पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो सारा राज उजागर हो गया.

Advertisement

मालूम हुआ कि युवक ने अपहरण की झूठी कहानी बनाई थी. युवक ने बताया कि 3 साल से उसकी बाइक की किस्त बकाया थी,उसे जमा करना था. साथ ही जेब खर्च के लिए रुपए की जरूरत थी. ऐसे में उसने खुद के अपहरण का योजना बनाई. वह शहर से सोहागी स्थित अपने पुस्तैनी ददरी गांव चला गया. वहां जाकर जंगल में खुद को बंधक बनाकर अपनी फोटो मां को भेजी और परिजनों को फोन कर अपहरण की फर्जी खबर देकर 2 लाख रुपए फिरौती मांगी. सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि पूरी घटना के बाद युवक की तलाश के लिए अलग अलग 4 टीमें गठित की गई थी. युवक तालाब के पास घूमता देखा गया लेकिन जिसे ही उसने पुलिस को देखा भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. उसकी तलाशी लेने पर देशी पिस्टल बरामद हुई. उसने खुद के अपहरण की साजिश रची थी और फिरौती मांगी थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement