Advertisement

मध्य प्रदेश में शॉटपुट नेशनल प्लेयर की संदिग्ध तरीके से मौत का खुलासा, पुलिस कर रही मामले की तफ्तीश

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गोला फेंक (Shot Put) के नेशनल प्लेयर अमित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. उनकी मौत की वजह का कारण किसी को भी नहीं पता है. वो सरस्वती नगर में एक किराए के मकान में अपने दो साथी खिलाड़ियों के साथ रहता था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

नेशनल प्लेयर अमित की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर) नेशनल प्लेयर अमित की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 09 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गोला फेंक (Shot Put) के नेशनल प्लेयर अमित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. उनका शव उन्हीं के रूम में पाया गया था. उनकी मौत की वजह का कारण किसी को भी नहीं पता है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. 

टीटी नगर थाना प्रभारी सुनील भदौरिया ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि 22 साल का अमित, इलाके के सरस्वती नगर में एक किराए के मकान में अपने दो साथी खिलाड़ियों के साथ रहता था. अमित मूल रूप से सिंगरौली का रहने वाला था और शॉटपुट का नेशनल प्लेयर था. अमित टीटी नगर के स्टेडियम में गोला फेंक की ट्रेनिंग ले रहा था.

Advertisement

कैसे हुई मौत?

शुक्रवार को ट्रेनिंग के बाद जब उसके साथी रूम पर पहुंचे तो अमित ने दरवाजा नहीं खोला. उन्हें लगा अमित शायद सो रहा होगा, तो उन्होंने उसे कॉल किया लेकिन फोन पर भी कोई रिस्पांस नहीं मिला. इसके बाद अमित को कई बार आवाज दी गई, लेकिन जब काफी देर के बाद भी कोई हलचल नहीं हुई तो दरवाजे को धक्का मारकर तोड़ दिया गया. 

दोनों साथी अंदर गए तो उन्होंने पाया कि अमित नीचे गिरा पड़ा है. इसके बाद दोनों अमित को नजदीकी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अमित के घरवालों को जानकारी दी गई जो सिंगरौली से शव लेने निकल गए.

शुरुआती तौर पर पुलिस हार्ट अटैक को अमित की मौत की वजह मान रही है, लेकिन तफ्तीश के लिए मकान मालिक समेत साथी खिलाड़ियों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है जिससे मौत की वजह साफ हो सकेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement