Advertisement

महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, ट्रक में बैठे MP के कामगारों पर गिरी लोहे की प्लेट, 4 की मौत

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर ज़िले में बड़ा हादसा हो गया. जहां कर्नाटक में ब्लैंकेट बेचने का काम खत्म होने के बाद मध्य प्रदेश ट्रक से लौट रहे चार लोगों के ऊपर लोहे की प्लेट गिर गई. जिससे चारों की मौत हो गई.

ट्रक में बैठे एमपी के 4 मजदूरों की मौत ट्रक में बैठे एमपी के 4 मजदूरों की मौत
aajtak.in
  • इशरूद्दीन,
  • 28 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर ज़िले के शिउर पुलिस थाना की हद में सिंधीनाला फाटा के करीब देर रात एक हादसा हो गया. जिससे 4 लोगों की मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश से कर्नाटक ब्लैंकेट बेचने के लिए 5 लोग गए थे. ब्लैंकेट बेचने का काम खत्म होने के बाद सभी को अपने सामान के साथ वापस मध्य प्रदेश आना था. ऐसे में सामान ज्यादा था और कुछ पैसे बचाने के चक्कर में पांचों लोग एक ट्रक में बैठ गए.

Advertisement

जिस ट्रक में पांचों बैठे थे, वह ट्रक कर्नाटक से राजस्थान जा रहा था. पांचों ने सामान के अलावा अपनी मोटरसाइकिल भी ट्रक में रखी थी. देर रात छत्रपति संभाजीनगर में रात का खाना खाने के बाद चार लोग ट्रक के पीछे लोहे की प्लेटों के पास बैठे और नींद लगने पर सो गए.

यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट नहीं ... पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या, पुलिस ने सुलझाया ब्लाइंड मर्डर केस

जब ट्रक छत्रपति संभाजीनगर के शिउर पुलिस थाने क्षेत्र से गुजर रहा था, तभी अचानक ट्रक ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया. ट्रक का ब्रेक लगने के बाद जोर से कुछ गिरने की आवाज आई, इसके बाद ड्राइवर ने ट्रक को रास्ते में रोका और ट्रक से उतरने के बाद ट्रक ड्राइवर ने पीछे देखा तो लोहे की प्लेट पीछे बैठ चारों लोगों पर गिर चुकी थी.

Advertisement

चारों ही लोग लोहे की प्लेट गिरने के बाद दब गए थे. जिसके बाद ट्रक ड्राइवर और ट्रक में बैठे एक अन्य व्यक्ति ने लोहे की प्लेट से चारों को निकालने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाया. इसके बाद ड्राइवर ने पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर देर रात पहुंचकर पुलिस ने निकालने का प्रयास किया. लेकिन कामयाबी नहीं मिली.

इसके बाद सुबह इलेक्ट्रिक कटर की मदद से लोहे की प्लेटों को काटा गया. फिर चारों का शव बाहर निकाला गया. फिलहाल चारों के शवों को शिउर के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं, पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर के ट्रक को शिउर पुलिस थाने में जब्त कर लिया और जांच भी शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement