Advertisement

MP: नौकरानी ने मालिक का बनाया अश्लील वीडियो, फिर प्रेमी के साथ मिलकर ठगे करोड़ों

उज्जैन में एक नौकरानी ने मालिक का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया. प्रेमी और परिवार के साथ मिलकर उसने करोड़ों रुपये ऐंठे. पुलिस ने छापेमारी में 45 लाख नकद और 55 लाख के गहने बरामद किए. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल (सोर्स - Meta AI) अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल (सोर्स - Meta AI)
संदीप कुलश्रेष्ठ
  • उज्जैन ,
  • 03 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

मध्य प्रदेश के उज्जैन से ब्लैकमेल का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. अलखधाम इलाके में रहने वाले एक ज्योतिष को उनकी ही नौकरानी पिंकी गुप्ता ने ब्लैकमेल कर करोड़ों रुपये ठग लिए. घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि पिंकी ने अपने प्रेमी राहुल और परिवार के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया था. 

जानकारी के मुताबिक पिंकी ने अपने मालिक का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें धमकाया और ब्लैकमेल करना शुरू किया. इसके चलते बुजुर्ग ज्योतिष को अपनी कीमती जमीनें और अन्य संपत्तियां बेचनी पड़ीं. जब ज्योतिष के परिजनों को शक हुआ, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

नौकरानी ने बनाया मालिक का अश्लील वीडियो

नीलगंगा और माधवनगर पुलिस ने पिंकी के घर पर छापा मारा और 45 लाख नकद और 55 लाख के आभूषण बरामद किए. जांच में पता चला कि पिंकी के साथ उसकी बहन रजनी और मां सजन बाई भी शामिल थीं. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. 

पिंकी के प्रेमी राहुल मालवीय को भी गिरफ्तार किया गया है. वह ई-रिक्शा चालक है और पिंकी से उसकी दोस्ती के बाद यह षड्यंत्र रचा गया. पुलिस ने राहुल से डेढ़ लाख नकद और एक सोने की चेन बरामद की.

ब्लैकमेल कर ठगे लाखों रुपये 

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि नौकरानी और उसके साथियों ने पिछले दो-तीन साल में ज्योतिष से लगभग तीन करोड़ रुपये ऐंठे. इस मामले की जांच अभी जारी है, आरोपियों से पूछताछ में कई खुलासे हो सकते हैं. 

Advertisement

आरोपी पिंकी गुप्ता के पास से 40 लाख 24 हजार रुपये कैश, 5 सोने के हार, 2 नग, सोने के मांग टीका, तीन सोने की चेन, दो सोने के हाथ के ब्रेसलेट, दो सोने का मंगलसूत्र, कन के टॉप्स सोने के 10 नग, तीन नग सोने के पैंडल, सोने के कंगन 4 नग, 1 नग सोने की अंगूठी, 4 नग नाक की बाली, 1 नग सोने का नाक का लौंग बरामद हुआ है.

पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट किया 

इसी तरह आरोपी रजनी पाटीदार से नकदी 19 हजार रुपये, 2 नग सोने के हार, 6 नग सोने के कान के टॉप्स, 1 नग सोने की अंगूठी, 1 सोने का पैंडल, 2 हाथ के कंगन सोने के बरामद हुए. पिंकी की मां आरोपी सजन बाई बैरागी से नकदी 4 लाख 50 हजार रुपये, एक जोड़ 2 नग चांदी के पैर के ऑवले, एक जोड़ चांदी की 2 नग पाजेब, 6 नग चांदी की बिछुड़ी, 6 कमर के छल्ले, 2 नग सोने के कान के टॉप्स बरामद किए हैं. इसके अलावा पिंकी के प्रेमी राहुल मालवीय से करीब डेढ़ लाख रुपये नकद, सोने की चेन बरादम हुई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement