Advertisement

जबलपुर डबल मर्डर के मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर... दो दिन पहले प्रेमिका हुई थी गिरफ्तार  

जबलपुर डबल मर्डर के मुख्य आरोपी मुकुल सिंह और उसकी 16 साल की प्रेमिका की बराबर भूमिका थी. पुलिस ने बताया कि 2 दिन पहले हरिद्वार से नाबालिग प्रेमिका के पकड़े जाने के बाद मुकुल सिंह टूट गया था. उसको अंदेशा था कि कहीं प्रेमिका पिता और भाई के डबल मर्डर का दोषी उसे न बता दे. इस डर से उसने जबलपुर पुलिस के सामने गुरुवार की रात को सरेंडर कर दिया.

पुलिस की गिरफ्त में मुख्य आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में मुख्य आरोपी.
धीरज शाह
  • जबलपुर,
  • 31 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुए पिता और बेटे के डबल मर्डर मामले में मुख्य आरोपी मुकुल सिंह ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. इस हत्याकांड में शामिल मृतक की नाबालिग बेटी को भी पुलिस ने दो पहले हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया था. आखिरकार पिछले 80 दिनों से भाग रहे दोनों आरोपी थक हारकर कानून के जाल में फंस गए. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी मुकुल सिंह और उसकी 16 साल की प्रेमिका की बराबर भूमिका थी. उन्होंने बताया कि 2 दिन पहले हरिद्वार में नाबालिग प्रेमिका के पकड़े जाने के बाद मुकुल सिंह टूट गया था. उसको अंदेशा था कि कहीं प्रेमिका पिता और भाई के डबल मर्डर का दोषी उसे न बता दे. इस डर से उसने जबलपुर पुलिस के सामने गुरुवार की रात को सरेंडर कर दिया. 

ये भी पढ़ें- पिता और भाई की हत्या करने वाली नाबालिग हरिद्वार से अरेस्ट, जबलपुर से मर्डर कर हुई थी फरार

'पिता को रास्ते से हटाने का बना रहा था प्लान'

पुलिस ने बताया कि सितंबर महीने में मृतक राजकुमार विश्वकर्मा ने अपनी नाबालिग बेटी के प्रेमी मुकुल सिंह के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में जेल से छूटने के बाद आरोपी मुकुल सिंह अपनी नाबालिग प्रेमिका के साथ मिलकर उसके पिता को रास्ते से हटाने का प्लान बना रहा था.

Advertisement

हालांकि, राजकुमार विश्वकर्मा ने अपनी नाबालिग बेटी को इटारसी में रिश्तेदार के घर भेज दिया था, लेकिन इसके बावजूद भी वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रेमी मुकुल सिंह के संपर्क में बनी हुई थी. मुकुल सिंह को भी इस बात का भय था कि राजकुमार विश्वकर्मा अपनी नाबालिग बेटी से बयान दिलवाकर पॉक्सो एक्ट में उसे सजा दिलवा देंगे. 

'पिता को बचाने आए 8 साल के भाई की हत्या'

कई महीनों की प्लानिंग के बाद 14 मार्च की रात के आसपास आरोपी मुकुल सिंह मिलेनियम कालोनी स्थित राजकुमार विश्वकर्मा के फ्लैट पर पहुंचा और अपनी नाबालिग प्रेमिका के साथ मिलकर उनका कत्ल कर दिया. इसी बीच नाबालिग प्रेमिका का 8 साल का भाई तनिष्क अपने पिता को बचाने के लिए आया, तो मुकुल ने धारदार हथियार से उसकी भी हत्या कर दी.

दोनों आरोपियों का इरादा शव को टुकड़े-टुकड़े करके ठिकाने लगाने का था, लेकिन खून देखकर वे डर गए. इसके बाद उन्होंने दोनों सब को पॉलिथीन में पैक किया और शव को फ्रिज के अंदर रख दिया. आरोपियों ने घटना के बाद खून साफ किया. घर में अगरबत्ती जला दी, ताकि शव की बदबू आसपास न फैले. और सुबह होते ही दोनों फरार हो गए. 

'पैसा खत्म होने पर हरिद्वार के एक आश्रम में ले ली शरण'

Advertisement

फिर दोनों आरोपियों ने देश के अलग-अलग राज्यों में रहे और जब पैसा खत्म हो गया तो हरिद्वार के एक आश्रम में शरण ले ली. अब इस हत्याकांड के दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. दोनों ने हत्या करना कबूल कर लिया है. हत्या के पीछे मुख्य मकसद प्रेमिका के पिता को रास्ते से हटाना था, लेकिन इस चक्कर में भाई को भी मौत की घाट उतार दिया. 

मामले में SP ने कही ये बात

एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुकुल की योजना एक कुख्यात अपराधी की तरह थी. मुकुल के इरादे बेहद खतरनाक थे. हत्या का सिलसिला पिता तक रुकने वाला नहीं था. मुकुल के इरादे थे कि उसे पांच लोगों को मौत के घाट उतारना है और इसीलिए मुकुल ने अपने सीने पर पांच नरमुंड वाला शैतानी टैटू भी बनवा कर रखा था. अब इस सब के पीछे बड़ी वजह यह थी कि मुकुल के खिलाफ नाबालिग लड़की के पिता ने रेप का मामले में जेल पहुंचा दिया था. इसीलिए मुकुल के सीने में बदले की आग जल रही थी. 

'पांच लोगों की हत्या करने की बनाई थी योजना'

मुकुल ने जेल से छूटने के बाद पांच लोगों को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई, जिसमें पहला नंबर प्रेमिका का पिता था. दूसरा प्रेमिका की रिश्तेदार महिला थी, जो प्रेमिका से बातचीत करने के लिए रोकती थी. तीसरा एक पड़ोसी था, जो अक्सर मुकुल को उसकी हरकतों के लिए टोकता था. चौथा एक महिला एसआई भी थी, जिसने रेप के मामले पर जांच की थी और पांचवा और आखिरी नंबर खुद प्रेमिका का था. मुकुल को डर था कि प्रेमिका भी उसके खिलाफ रेप के मामले में बयान दे सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement