Advertisement

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर परिसर में बड़ा हादसा, मशीन में फंसा दुपट्टा, महिला की मौत

उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में भयंकर हादसा हो गया. एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को मंदिर के फूड सेंटर में एक महिला का दुपट्टा आलू छीलने वाली मशीन में फंस गया. जिससे गला दबने से महिला की मौत हो गई.

आलू छीलने की मशीन में दुपट्टा फंसने से महिला की मौत आलू छीलने की मशीन में दुपट्टा फंसने से महिला की मौत
aajtak.in
  • उज्जैन,
  • 21 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में भयंकर हादसा हो गया. एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को मंदिर के फूड सेंटर में एक महिला का दुपट्टा आलू छीलने वाली मशीन में फंस गया. 30 साल की महिला रसोई में काम कर रही थी जब  मशीन में बुरी तरह से उलझने से महिला की गर्दन दुपट्टे में फंस गई और उसकी मौत हो गई. 
 
सुबह, उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) लक्ष्मी नारायण गर्ग ने संवाददाताओं को बताया कि यह दुर्घटना मंदिर के अन्न क्षेत्र में हुई. उन्होंने कहा कि एक निजी सुरक्षा सेवा के कर्मचारियों और परिसर की अन्य महिलाओं ने बताया कि पीड़िता रजनी खत्री भोजनशाला (रसोई) में काम कर रही थी, जब उसका 'दुपट्टा' आलू छीलने वाली मशीन में फंस गया.

Advertisement

जब तक कोई कुछ समझ पाता तो महिला के गले में दुपट्टा कस गया. एसडीएम ने कहा कि महिला को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट से सही कारण पता चलेगा. एसडीएम ने कहा कि सरकार महिला के परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. महिला का परिवार अन्न क्षेत्र महाकालेश्वर मंदिर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है और भक्तों को भोजन उपलब्ध कराता है.

बता दें कि पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें कभी किसी फर्राटा पंखे, कूलर या जनरेटर में किसी के कपड़े या बाल फंसे हों और भयंकर हादसा हुआ हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement