Advertisement

BJP सांसद केपी यादव के काफिले का बाइक से किया पीछा, ओवरटेक कर रोकी गाड़ी; बोले- कफन बांधकर निकला हूं

BJP सांसद केपी यादव 2 अक्टूबर को ग्वालियर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होकर वापस देर रात अशोकनगर लौट रहे थे. इसी दौरान अशोकनगर जिले के ईसागढ़ थाना इलाके में अज्ञात युवकों ने मोटरसाइकिल से सांसद के काफिले का पीछा किया.

BJP सांसद केपी यादव. BJP सांसद केपी यादव.
विकास दीक्षित
  • गुना ,
  • 06 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद केपी यादव की सुरक्षा में चूक होने के बाद पुलिस विभाग बैकफुट पर आ गया है. केपी यादव 2 अक्टूबर को ग्वालियर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होकर वापस देर रात अशोकनगर लौट रहे थे. इसी दौरान जिले के ईसागढ़ थाना इलाके में अज्ञात युवकों ने मोटरसाइकिल से सांसद के काफिले का पीछा किया. लगभग 15 किमी तक पीछा करने के बाद सांसद के वाहन को ओवरटेक करते हुए मोटरसाइकिल अड़ा दी गई. अचानक काफिला रोकने पर सांसद और उनके सुरक्षाकर्मी हैरान रह गए. इसी बीच सुरक्षाकर्मियों ने सांसद को सुरक्षा देते हुए अज्ञात युवक को दबोच लिया और ईसागढ़ थाने ले गए.
 
गंभीर मामले में सांसद केपी यादव ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को पत्र लिखकर जांच की मांग की है. इसके पीछे कौन-कौन लोग जुड़े हैं, उनके नामों का भी खुलासा करने की मांग की है. आरोपी युवक की कुछ नेताओं के साथ भी तस्वीरें देखने को मिली हैं, जो सांसद के विरोधी माने जाते हैं.

Advertisement

डरने वाला नहीं हूं: सांसद केपी यादव

सांसद केपी यादव ने चर्चा में बताया, मैं सिर पर कफन बांधकर निकला हूं. पहले भी इस तरह से धमकाने की कोशिश की गई. मैं डरने वाला नहीं हूं, बल्कि ऐसे लोगों को खुली चुनौती दे रहा हूं. राजनीति में कई तरह के षड्यंत्र चलते रहते हैं. पहले भी मेरे साथ इस प्रकार की हरकतें की गई हैं. लेकिन मैं किसान का बेटा हूं, डरने वाला नहीं हूं. जो लोग ऐसी हरकतें कर रहे हैं, वो बंद कर दें.

ग्वालियर में PM नरेंद्र मोदी का अभिवादन करते सांसद केपी यादव.

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पवन यादव शिवपुरी जिले के बदरवास तहसील के तरावली गांव का निवासी है. युवक के खिलाफ ईसागढ़ थाने में धारा 184,185,130,179 और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.
 
इस मामले में अशोकनगर जिले के पुलिस अधीक्षक अमित राठौड़ ने बताया कि युवक शराब के नशे में था. आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. 

Advertisement
आरोपी के खिलाफ सांसद यादव ने लिखा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को पत्र.

 
शिवपुरी जिले के एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि काफिले का पीछा करने वाले युवक का नाम पवन यादव है. पवन ने पूछताछ में बताया कि वह सांसद केपी यादव का प्रशंसक है और उनसे मिलना चाहता था. इसलिए सांसद के काफिले को रोका.  

इस मामले में सांसद केपी यादव ने प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को पत्र लिखकर मामले की बारीकी से जांच करने की मांग की है. सांसद के पत्र के बावजूद दोनों जिलों के पुलिस अधीक्षकों ने केवल औपचारिकता निभाते हुए मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. पुलिस के रवैये से केपी यादव नाराज हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement