Advertisement

एक बार फिर आजाद हुआ आवारा 'पवन', 2 माह पहले ही Kuno में वापस किया गया था कैद

Kuno National Park में बसाए गए चीतों की सुरक्षा को लेकर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के वन अधिकारियों की भी बैठक होने जा रही है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार को यह बैठक होगी. दरअसल, कूनो पार्क से निकलकर यूपी सीमा तक चीतों के पहुंचने के कारण वहां के अधिकारियों को भी प्रोजेक्ट से जोड़ा जा रहा है. 

खुले जंगल में सभी चीतों की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है. (फाइल फोटो) खुले जंगल में सभी चीतों की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है. (फाइल फोटो)
खेमराज दुबे
  • श्योपुर ,
  • 03 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

Madhya Pradesh News: श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में कैद नर चीता पवन को 2 माह बाद एक बार फिर से खुले जंगल में छोड़ दिया गया है. नामीबिया से लाए जाने के बाद पवन को ही सबसे पहले 11 मार्च को खुले जंगल में छोड़ा गया था, लेकिन वह बार-बार कूनो की सीमा लांघकर रिहायशी इलाकों से लेकर शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क तो कभी यूपी की सीमा तक चला जाता था. यही वजह थी कि उसे ट्रैंकुलाइज कर वापस लाना पड़ा था. सुरक्षा की दृष्टि से नर चीते को 25 अप्रैल के दिन बड़े बाड़े में बंद कर दिया गया था. 

Advertisement

चीता प्रोजेक्ट के तहत कूनो पार्क के खुले जंगल में चीतों को रिलीज करने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में रविवार देर शाम पार्क के बाड़े में कैद एक और चीता पवन को प्रबंधन द्वारा एक्सपर्ट की मौजूदगी में खुले जंगल में रिलीज किया गया है. अब खुले जंगल में 10 चीते मौजूद हैं. 

दो चीते अग्नि और वायु को खुले जंगल में पिछले दिनों गौरव और शौर्य से हुई टेरिटोरियल फाइट के बाद वापस बाड़े में रखा गया है. कूनो के बाड़े में अब 7 चीते और एक शावक हैं. इनमें से 4 और चीतों को जल्द ओपन रेंज में छोड़ा जाएगा.

कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा ने Aajtak को बताया कि चीता पवन को फिर से खुले जंगल में रिलीज कर दिया गया है. खुले जंगल में छोड़े गए सभी चीते पूरी तरह सेहतमंद हैं. खुले जंगल में पहुंचे सभी चीतों की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है.

Advertisement

चीतों की सुरक्षा को लेकर MP-UP के वन अफसरों की होगी बैठक 

कूनो में बसाए गए चीतों की सुरक्षा को लेकर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के वन अधिकारियों की भी बैठक होने जा रही है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार को यह बैठक होगी. दरअसल, कूनो पार्क से निकलकर यूपी सीमा तक चीतों के पहुंचने के कारण वहां के अधिकारियों को भी प्रोजेक्ट से जोड़ा जा रहा है. 

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) चीतों की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के अधिकारियों को उपकरण भी देगा. बैठक में दोनों राज्यों के मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक, एनटीसीए के सदस्य सचिव एसपी यादव सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement