Advertisement

MP: वोटर पर्ची लेने आई पत्नी को पति ने दिया तीन तलाक, थाने में शिकायत दर्ज

मध्य प्रदेश के इंदौर में निकाय चुनाव के दौरान एक महिला जब अपना वोटर पर्ची लेने पति के पास गई तो उसने उसे तीन तलाक दे दिया, जिसके बाद महिला वोट भी नहीं दे पाई. महिला ने पति के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर,
  • 08 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST
  • इंदौर में तीन तलाक का मामला आया सामने
  • वोटर पर्ची लेने गई महिला को पति ने दिया तलाक

मध्य प्रदेश के इंदौर में 6 जुलाई को हुए निकाय चुनाव में मतदान को लेकर एक महिला इसलिए वोट नहीं कर पाई क्योंकि पर्ची लेने पहुंची महिला को उसी समय उसके पति ने तीन तलाक दे दिया. महिला जब पर्ची लेने गई थी उसी दौरान उसके पति ने उसे तलाक, तलाक, तलाक कहकर उसका त्याग कर दिया.

मामला इंदौर के एम.आई.जी. थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाले सादिक खान नामक अकाउंटेंट की पत्नी ने उस पर मतदान नहीं करने देने और तलाक देने का मामला दर्ज करवाया है. 

Advertisement

महिला की मानें तो वो 6 जुलाई को नगर निकाय चुनाव में वोटिंग के इरादे से अपने ससुराल में मतदाता पर्ची लेने गई थी. वहीं इस दौरान उसके पति ने उससे फ्लैट खुद के नाम कराने का दबाव बनाया और मतदान पर्ची देने से मना कर दिया. इतना ही नहीं, उसके पति सादिक खान ने तीन बार तलाक बोलकर हमेशा के लिए छोड़ दिया. 

फरियादी महिला के मुताबिक उसकी शादी कुछ साल पहले हुई थी. घरेलू विवाद के चलते चार महीने पहले से वो पति से अलग रहने लगी थी. 

चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए जब वो अपने पति के पास गई तो पति ने तलाक देकर दरवाजा बंद कर दिया. पूरे मामले की शिकायत पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर को एक आवेदन देकर की, जिसके बाद अब पुलिस जांच कर रही है.

Advertisement

महिला ने कहा, मैं अपने पति के पास वोटर पर्ची मांगने गई थी लेकिन उन्होंने मुझे तलाक दे दिया जिसकी शिकायत मैंने पुलिस से की है. इस मामले के सामने आने के बाद इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारि मिश्रा ने कहा कि एक महिला ने आवेदन दिया है. एम.आई.जी.थाना क्षेत्र में वो रहती है और पति के पास उसकी मतदान की पर्ची थी.

अधिकारी के मुताबिक महिला मतदान की पर्ची को पति से लेने के लिए गई तो पति ने तीन तलाक दे दिया. पुलिस तथ्यों और घरेलू विवाद की जांच कर कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement