Advertisement

MP ATS टीम के 9 मेंबर सस्पेंड: इंस्पेक्टर पर भी गिरी गाज, गुरुग्राम के होटल में कस्टडी से भाग रहे युवक की मौत का मामला

Crime News: गुरुग्राम में होटल से गिरे युवक की मौत मामले में मध्य प्रदेश एटीएस टीम के 9 सदस्यों को सस्पेंड कर दिया गया है. इनमें टीम को लीड कर रहे इंस्पेक्टर भी शामिल हैं. इसके अलावा आईजी लॉ एंड आर्डर पूरे मामले की जांच करेंगे.

(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 10 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

मध्य प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते यानी एमपी एटीएस की कस्टडी में युवक की संदिग्ध मौत मामले में बड़ा एक्शन हुआ है. एडीजी इंटेलिजेंस योगेश देशमुख ने एटीएस टीम के 9 सदस्यों को सस्पेंड कर दिया है. इनमें टीम को लीड कर रहे इंस्पेक्टर भी शामिल हैं. इसके अलावा आईजी लॉ एंड आर्डर पूरे मामले की जांच करेंगे. जांच के बाद लापरवाही पर ज़िम्मेदारी तय करते हुए दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी.

Advertisement

साइबर क्राइम के कथित तौर पर आतंकी फंडिंग से जुड़े मामले को लेकर मध्य प्रदेश एटीएस हरियाणा पहुंची थी. एटीएस टीम ने सोहना में 23 साल के युवक को अपनी हिरासत में लिया और गुरुग्राम के एक होटल में रखा. लेकिन वह युवक होटल की तीसरी मंजिल के कमरे की बालकनी से गिरकर मर गया. 

हरियाणा पुलिस ने बताया कि बिहार के रहने वाले हिमांशु कुमार को मंगलवार को मध्य प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने अपनी गिरफ्तार किया. उसे गुरुग्राम के होटल में रखा गया था, उसके बाद उसे मध्य प्रदेश ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड की मांग करने के लिए अदालत में पेश किया जाना था. 

पुलिस ने बताया कि होटल में रहने के दौरान कुमार ने मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों से टायॅलेट जाने की अनुमति मांगी, लेकिन उसने केबल का इस्तेमाल कर बालकनी से भागने की कोशिश की. इस प्रयास में वह तीसरे मंजिल के कमरे की बालकनी से गिर गया. उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

सोहना के सहायक पुलिस आयुक्त अभिलक्ष जोशी ने बताया कि मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं. हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश पुलिस ने गुरुग्राम में कार्रवाई करने से पहले स्थानीय पुलिस को सूचित नहीं किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement