Advertisement

MP: भाभी से एकतरफा प्यार के चलते किया भाई का मर्डर, आरोपी गिरफ्तार

भोपाल में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया, जहां ममेरे भाई ने भाभी से एकतरफा प्यार के चलते बड़े भाई की हत्या कर दी. शव को झाड़ियों में फेंककर फरार हुए आरोपी राहुल सिलावट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया है.

हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल ,
  • 29 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

मध्य प्रदेश के भोपाल से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने भाभी से एकतरफा प्यार में बड़े भाई की हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.  

Advertisement

कोलर टीआई संजय सोनी ने बताया कि बीते दिनों इलाके में झाड़ियों के बीच एक शव मिला था. शव की शिनाख्त नहीं हो पाने के चलते उसे पोस्टमार्टम के बाद हमीदिया मोर्चुरी में रखवा दिया गया था. मृतक की पत्नी ने शव की पहचान राकेश लड़िया के रूप में की. इस दौरान पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. तफ्तीश के दौरान पाया गया कि हत्या से एक दिन पहले मृतक का अपने ममेरे भाई राहुल सिलावट से झगड़ा हुआ था.

भाई की हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार

पुलिस को इस विवाद का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला. इसके आधार पर पुलिस ने जब राहुल सिलावट के घर पर दबिश दी तो वो घर पर नहीं मिला. उसका फोन भी बंद था जिसके बाद पुलिस का राहुल पर शक और पुख्ता हो गया. बाद में मुखबिर से मिली सुचना पर पुलिस ने भोपाल से सटे मंडीदीप के कोटरा गांव से राहुल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

राहुल ने बताया कि वो अपने भाई की पत्नी से एकतरफा प्यार करता था जिसकी जानकारी राकेश को लग गई थी और इस बात को लेकर वो उसे कई बार डांट चूका था. राहुल को लगा कि राकेश ही उसके रस्ते का कांटा है. इसलिए उसने राकेश की हत्या कर दी और लाश को झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement