Advertisement

3 महीने की प्रेग्नेंट थी बीवी, पति ने सिलबट्टे से कुचल कर मार डाला

चरित्र शंका के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर दी. घर में रखे सिलबट्टे से पत्नी का सिर कुचल दिया और फरार हो गया. पत्नी तीन महीने की गर्भवती थी. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी की तलाश के लिए भी पुलिस की टीम लगाई गई है.

मृतक रुख्साना और आरोपी पति इरफान (File Photo). मृतक रुख्साना और आरोपी पति इरफान (File Photo).
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर,
  • 15 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

इंदौर में पति को पत्नी के चरित्र पर शक था. गुस्से में आकर उनसे सिलबट्टे से पत्नी की बेहरमी से हत्या कर दी और फरार हो गया. सामने आया है कि महिला तीन महीन की गर्भवती थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है. 

दरअसल, घटना खजराना थाना क्षेत्र के कर्बला मैदान दरगाह के पास स्थित कॉलोनी की है. इरफान नाम का व्यक्ति पत्नी रुख्साना के साथ कुछ समय पहले ही यहां पर रहने के लिए आया था. दोनों के बीच संबंध ठीक नहीं चल रहे थे. इरफान को लगता था कि रुख्साना का किसी व्यक्ति से अवैध संबंध है. वह उसके चरित्र पर शक करता था. इसी शक के कारण इरफान का पत्नी से आए-दिन विवाद होता रहता था.

Advertisement

इरफान करता था मारपीट

बताया गया कि कुछ दिन पहले भी इरफान ने रुख्साना के साथ मारपीट की थी, जिसकी शिकायत रुख्साना ने पुलिस थाने में भी दर्ज कराई थी. शुक्रवार की रात में भी पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. गुस्से में आकर इरफान ने घर में रखे सिलबट्टे (भारी पत्थर) से पत्नी के सिर पर वार कर दिया. उसने कई बार रुख्साना के सिर पर सिलबट्टे दे मारा. इसके कारण वह गंभीर रुप से घायल हो गई. उसके सिर से खून बहने लगा.

अस्पताल में हो गई मौत

जब पड़ोसियों ने चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनी तो इरफान के घर में पहुंचे. लोगों को आता देख इरफान मौके से भाग निकला. पड़ोसियों ने गंभीर घायल रुख्साना को अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर रुख्साना का परिवार और पुलिस भी पहुंची थी.  

Advertisement

3 महीने की गर्भवती थी रुख्साना

पुलिस की पूछताछ में रुख्साना के भाई ने बताया कि उसकी बहन तीन महीने की गर्भवती थी. इरफान बहन के चरित्र पर शक करता था और उसके साथ मारपीट करता थी. अब उसने बहन की हत्या कर दी और फरार हो गया है.  

यह है पुलिस का कहना

मामले पर खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा का कहना है कि पति ने पत्नी की हत्या की है और फरार हो गया है. मृतक महिला के भाई की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement