Advertisement

जबलपुर: ट्रेन के पहियों के बीच लेटकर युवक ने किया 290 km तक सफर? आया रेलवे का बयान

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक युवक ट्रेन के नीचे ट्रॉली में लेटकर यात्रा करते पकड़ा गया. बताया जा रहा है कि उसने इटारसी से जबलपुर तक 290 किमी की खतरनाक यात्रा की. इस पर रेलवे ने कहा कि व्हील एक्सल सेट लगातार घूमता रहता है और उस पर किसी के बैठने की संभावना नहीं है.

ट्रेन के पहियों के बीच युवक ने किया सफर ट्रेन के पहियों के बीच युवक ने किया सफर
धीरज शाह
  • जबलपुर ,
  • 27 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक ऐसा मामला सामने आया. जिसने सबको हैरान कर दिया. एक युवक ट्रेन के नीचे ट्रॉली में लेटकर यात्रा कर रहा था. यह खतरनाक घटना ट्रेन नंबर 12149 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस की है.

घटना उस वक्त सामने आई जब रेलवे कर्मचारी ट्रेन की रोलिंग और अंडर गियर की जांच कर रहे थे. तभी उन्होंने एसी कोच के नीचे ट्रॉली में एक युवक को लेटा हुआ देखा. आनन-फानन में उसे बाहर निकाला गया और उससे पूछताछ की. युवक ने बताया कि वह इटारसी स्टेशन से ट्रेन में इसी स्थिति में यात्रा कर जबलपुर पहुंचा है.

Advertisement

ट्रेन के नीचे ट्रॉली में लेटकर युवक ने की यात्रा

बताया जा रहा है कि युवक ने 290 किमी की खतरनाक यात्रा की. घटना के बाद पश्चिम मध्य रेलवे के कैरिज एंड वैगन विभाग के कर्मचारियों ने युवक को पकड़कर आरपीएफ पुलिस के हवाले कर दिया. 

युवक को पकड़कर आरपीएफ पुलिस के हवाले किया

वहीं, इस घटना पर भारतीय रेलवे ने कहा कि दावा किया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने व्हील एक्सल पर बैठकर 250 किलोमीटर की यात्रा की. यह दावा पूरी तरह से भ्रमक है, क्योंकि व्हील एक्सल सेट लगातार घूमता रहता है और उस पर किसी के बैठने की संभावना नहीं है. इसके अलावा रेलवे ने कहा है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति मानसिक रूप से अस्थिर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement