Advertisement

मूक-बधिर महिला ने बताई पति की करतूत, रेप के प्रयास में असफल होने पर महिला की हत्या बाद शव के किए थे टुकड़े

इंदौर में एक महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक 55 साल के शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि दुष्कर्म के प्रयास में असफल होने पर उसने महिला को मौत के घाट उतारा था. इसके बाद लाश के टुकड़े करने के बाद उसे अलग-अलग ट्रेन के डिब्बों छोड़कर फरार हो गया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर ,
  • 24 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक महिला की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि रेप के प्रयास में असफल होने पर उसने महिला की हत्या कर लाश के टुकड़े किए थे. जो इंदौर और ऋषिकेश की दो ट्रेनों में मिले थे. जानकारी के मुताबकि 6 जून को मृतक महिला मीरा बेन रतलाम जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र से लापता हुई थी. वह पति से विवाद के बाद कपड़े लेकर अपने मायके मथुरा के लिए निकली थी. प्लेटफॉर्म पर उसकी मुलाकात आरोपी कमलेश से हुई थी. 

Advertisement

दोनों में बातचीत शुरू तो महिला मीरा बेन ने अपनी दुखभरी कहानी कमलेश (ऊम्र 55 साल) को सुनाई. कमलेश ने महिला को झांसा दिया और अपने घर खाना खिलाने के बहाने से अपने साथ ले गया. साथ ही उसने कहा कि वो दूसरी ट्रेन में बैठाकर मथुरा रवाना कर देगा. आरोपी की बातों में महिला आई गई और इस दौरान कमलेश ने महिला को नशीला पदार्थ दिया पर वह पूरी तरह से बेहोश नहीं हो पाई. लेकिन कमलेश ने रात भर उसे अपने घर पर बंधक बनाकर रखा और रेप का प्रयास किया. 

रेप के प्रयास में असफल होने पर किया माहिला का मर्डर 

मृतका ने जब अपने साथ हो रही जबरदस्ती का विरोध किया तो आरोपी कमलेश ने उसके सिर पर लोहे की रॉड मारकर बेहोश कर दिया. इस बाद उसने रस्सी से उसका गला घोंट दिया और लाश को ठिकाने लगाने के लिए टूकड़े कर दिए. इसके बाद वो शिप्रा नदी में स्नान करने चला गया. वहां से लौटने के बाद उसने लाश को टुकड़ों को अलग-अलग प्लास्टिक के बैग में भरा. फिर महू उज्जैन और देहरादून ट्रेन के डब्बे में रख दिए. कमलेश की इन हरकतों को उसकी मूक बधिर पत्नी ने देख लिया.

Advertisement

बता दें, 8 जून को इंदौर के रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी ट्रेन डॉक्टर अंबेडकर नगर महू इंदौर पैसेंजर ट्रेन के जनरल कोच के सीट के नीचे अज्ञात महिला का शव रेलवे कर्मचारी को मिला था.  शव दो टुकड़ों में कटा हुआ था जिसके हाथ और पैर ऋषिकेश उत्तराखंड में लक्ष्मीबाई नगर इंदौर से ऋषिकेश जाने वाली योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन में मिला था. महिला के हाथ पर मीरा बहन गोपाल भाई गुदा हुआ था. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी टीम का गठन किया और गुजरात से लगे जिलों में इस नाम की तलाश शुरू की. मुखबिरों की मदद से पुलिस कमलेश तक पहुंच गई. 

पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया 

एसपी ने बताया कि मृतक महिला रतलाम जिले के मऊ गांव की रहने वाली थी और पारिवारिक विवाद के चलते वह घर से चली गई थी जहां आरोपी से उसकी मुलाकात उज्जैन रेलवे स्टेशन पर हुई थी वहीं से आरोपी ने महिला को बरगला कर अपने साथ अपने घर ले गया और इस घटनाक्रम को अंजाम दिया. आरोपी की पत्नी ने जो मूक बधिर है उसने साइन लैंग्वेज से घटना का आंखोंदेखा हाल बताया. आरोपी कमलेश को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement