Advertisement

Hero और MRF के शोरूम में लगी आग, 50 से ज्यादा स्कूटर और बाइक जलकर खाक

मंडला में हीरो मोटोकॉर्प और MRF टायर के दो शोरूम में भीषण आग लग गई. शोरूम में रखे 50 से ज्यादा स्कूटर और बाइक जल गईं. साथ ही 50 लाख रुपये तक के टायर भी जलकर खाक हो गए. कुल 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. दमकल की तीन गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

1 करोड़ से ज्यादा रुपये का हुआ नुकसान. 1 करोड़ से ज्यादा रुपये का हुआ नुकसान.
सैयद जावेद अली
  • मंडला,
  • 18 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

मध्य प्रदेश के मंडला में हीरो मोटोकॉर्प के शोरूम में देर रात भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि शोरूम में रखे 50 से अधिक स्कूटर और बाइक जलकर खाक हो गए. शुभा मोटर्स (हीरो मोटोकॉर्प) के साथ ही MRF कंपनी के टायर का भी शोरूम था. आग फैलकर MRF टायर के शोरूम में भी जा पहुंची. वहां रखे 50 लाख रुपये से अधिक के टायर भी जलकर खाक हो गए. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी.

Advertisement

घटना देर रात ढाई बजे की है. जानकारी के मुताबिक, गश्ती के दौरान पुलिस ने शोरूम से आग की लपटों को उठते देखा. फौरन शोरूम मालिक को सूचना दी गई. देखते ही देखते आग फैलने लगी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

हीरो मोटर्स और MRF टायर के शोरूम दो भाईयों के हैं. एक भाई हीरो मोटर्स का शोरूम संभालता है. जबकि, दूसरा भाई MRF टायर के शोरूम को संभालता है. आग पहले हीरो मोटर्स के शोरूम में लगी, फिर फैलते-फैलते MRF टायर के शोरूम में जा पहुंची. दोनों शोरूम में कुल मिलाकर 1 करोड़ से ज्यादा रुपयों का नुकसान हुआ है.

1 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान
होरो मोटर्स शोरूम के मालिक संजय तिवारी ने बताया कि देर रात उन्हें पुलिस की गश्ती टीम का फोन आया. उन्हें बताया गया कि उनके शोरूम में आग लग गई है. वह तुरंत मौके पर पहुंचे. दमकल की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. संजय तिवारी ने बताया कि शोरूम में रखे 50 से ज्यादा स्कूटर और बाइक जल गए हैं. जबकि, उनके भाई का शोरूम भी आग की चपेट में आ गया था. वहां रखे 50 लाख के टायर भी जल गए. कुल 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

Advertisement

उधर, मंडला के थाना प्रभारी झनक सिंह रावत ने बताया, ''गश्ती के दौरान पुलिस ने देखा कि शोरूम से आग की लपटें निकल रही हैं. तुरंत गश्ती टीम ने इसकी सूचना शोरूम मालिक को दी और दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement