Advertisement

MP सरकार के मंत्री को अपने बंगले में दिखा कुदरत का अजूबा, शेयर किया वीडियो

MP News: कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल भोपाल की प्रोफेसर कॉलोनी स्थित बंगले में चल रहे काम को देखने आए थे. यह सरकारी बंगला उन्हें हाल ही में अलॉट हुआ है. भोपाल में राजभवन  और सीएम हाउस के बाद यह तीसरा सबसे बड़ा शासकीय बंगला है और यहां बड़ी संख्या में पेड़-पौधे हैं. 

 नीम के पेड़ पर लटके आम. नीम के पेड़ पर लटके आम.
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल ,
  • 27 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल के घर लगा नीम का पेड़ इन दिनों सुर्खियों में है. आपको जानकर हैरानी होगी कि नीम के इस पेड़ पर आम के फल लगे हुए हैं, जिसका वीडियो खुद मंत्री ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. 

दरअसल, कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल भोपाल की प्रोफेसर कॉलोनी स्थित बंगले में चल रहे काम को देखने आए थे. यह सरकारी बंगला उन्हें हाल ही में अलॉट हुआ है. भोपाल में राजभवन  और सीएम हाउस के बाद यह तीसरा सबसे बड़ा शासकीय बंगला है और यहां बड़ी संख्या में पेड़-पौधे हैं. 

Advertisement

मंत्री प्रह्लाद पटेल की नज़र जब यहां एक पेड़ पर गई तो उन्होंने देखा कि उसमें आम के फल आ रहे हैं. पास जाकर देखने में उन्हें मालूम हुआ कि जिस पेड़ पर आम के फल लग रहे हैं दरअसल वो आम नहीं, बल्कि नीम का पेड़ है. 

बस, फिर क्या था मंत्री प्रह्लाद पटेल कुदरत के इस अजूबे को इंटरनेट के जरिए दुनिया के साथ साझा करने से खुद को रोक नहीं सके. सोशल मीडिया पर इस पेड़ का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ''आज भोपाल निवास पर नीम के वृक्ष पर आम के फल देखकर नज़दीक जाकर देखा तो मन गदगद हो गया. किसी हुनरमंद बागवान ने वर्षों पहले यह प्रयोग किया होगा, जो अचंभे से कम नहीं है.''

 
हालांकि, उद्यान विशेषज्ञों का मानना है कि यह कुदरत का अजूबा नहीं, बल्कि ट्री-ग्राफ्टिंग का एक उदाहरण है जो पहले भी कई बार देखा जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement