Advertisement

मणिपुर में फंसे मध्य प्रदेश के छात्रों और लोगों को लाने की तैयारी, CM शिवराज ने बनाया ये प्लान

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा फिलहाल कुल 50 छात्र एवं लोगों को वापस लाने की व्यवस्था की गई है. इस प्रक्रिया के अंतर्गत सबसे पहले छात्रों एवं लोगो को एलायंस एयरलाइन के माध्यम से कल दोपहर बाद इंफाल से गुवाहाटी लाया जाएगा.

शिवराज सिंह चौहान- फाइल फोटो शिवराज सिंह चौहान- फाइल फोटो
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 08 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तत्परता और संवेदनशीलता के चलते मध्यप्रदेश के जो छात्र मणिपुर में पढ़ाई कर रहे हैं और प्रदेश निवासी जो मणिपुर से वापस आना चाहते है उन्हें वापस लाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर संबंधित अधिकारियों ने प्रदेश के छात्रों एवं लोगो से संपर्क कर उन्हें वापस लाने संबंधी जानकारी दी और आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की गई .

Advertisement

CM के निर्देश पर कल 9 मई को मणिपुर के NIT, IIIT, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और ऐग्रिकल्चर यूनिवर्सिटी में मध्य प्रदेश के अध्ययनरत 24 छात्र छात्राओं को विमान से इम्फ़ाल से गुवाहाटी और फिर वहां से फ्लाइट से दिल्ली ले जाने की तैयारी चल रही है. दिल्ली से सभी 24 छात्र, छात्राओं को मप्र शासन द्वारा कराए गए फ़्लाइट टिकट से इंदौर/भोपाल/जबलपुर/ग्वालियर भेजा जाएगा.

दिल्ली से सभी छात्रों एवं लोगों को उनके शहर के निकटतम एयरपोर्ट इंदौर एवं भोपाल के लिए नियमित उड़ानों से वापस लाया जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया में अभी तक 24 छात्रों की जानकारी मध्यप्रदेश शासन के पास है. शासन ने कुल 50 लोगों के वापस लाने की फिलहाल व्यवस्था की है.

कल दोपहर 12 बजे तक भी 24 छात्रों के अतिरिक्त कोई और वापसी के लिए प्रदेश सरकार से संपर्क करता है तो उन्हें भी प्रदेश सरकार द्वारा वापस लाया जाएगा. आज सुबह मुख्यमंत्री ने मणिपुर में प्रदेश के छात्रों से फोन पर चर्चा की थी. मुख्यमंत्री ने कल और आज मणिपुर के मुख्यमंत्री से फोन पर चर्चा की थी. मुख्यमंत्री चौहान के निर्देश पर मुख्यमंत्री कार्यालय मणिपुर में प्रदेश के छात्रों से निरंतर संपर्क में है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement